रुद्रपुर में आज होगा UPLका आगाज।सबसे बड़ा टेनिस क्रिकेट उत्तराखंड प्रो लीग को लेकर लोगों में भारी उत्साह।छ: जिलों की आठ टीमें लेगी हिस्सा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड प्रो लीग की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है जिसमें UPL के चेयरमैन टीम के साथ रात दिन UPL को सफल बनाने में लगे हैं चेयरमैन डी बी चंद ने बताया दूर दराज से नेशनल खिलाड़ियों ,टीम ऑनर व उत्तराखंड के युवा खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया उत्तराखंड प्रो लीग यूपीएल का उद्घाटन 30 मार्च शाम 3:00 बजे रूद्र लायंस क्रिकेट एकेडमी जैन ग्लोबल स्कूल काशीपुर रोड रुद्रपुर में होगा जिस के मुख्य अतिथि पूर्व एडिशनल डायरेक्टर जनरल कुंवर सिंह भंडारी (सीआरपीएफ) रहंगे।31 मार्च से 2 अप्रैल 2023 दिन दिवसीय मैच सुबह 9बजे से शाम 6 बजे तक मैच होंगे। 6 जिले की आठ टीमें होंगी उधम सिंह नगर लाइंस,नैनीताल टाइगर, पिथौरागढ़ पैंथर,चंपावत रॉयल,रुद्रपुर किंग्स,हल्द्वानी कैपिटल,अल्मोड़ा अटेकर्स, बागेश्वर चैलेंजर्स जिसका पहला मैच बागेश्वर चैलेंज वर्सेस पिथौरागढ़ पैंथर के बीच होगा,दूसरा मैच अल्मोड़ा अटैकर्स वर्सेस हल्द्वानी कैपिटल के बीच खेला जाएगा,तीसरा मैच उधम सिंह नगर लाइंस वर्सेस रुद्रपुर किंग्स के साथ और चौथा मैच नैनीताल टाइगर वर्सेस चंपावत रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। UPL चेयरमैन डी बी चंद ने बताया विजेता टीम को 500000 का पुरस्कार दिया जाएगा द्वितीय विजेता टीम को 200000 का पुरस्कार दिया जाएगा। मैन ऑफ द सीरीज विजेता को 25000 का पुरस्कार दिया जाएगा।बेस्ट बैट्समैन व बॉलर को 10000–10000 का पुरस्कार दिया जाएगा। रुद्रपुर के जैन ग्लोबल स्कूल में टेनिस बॉल क्रिकेट मैच में भारत के विभिन्न प्रांतों से आए खिलाड़ियों द्वारा लीग खेला जाएगा । लीग में उत्तराखंड से बाहर के 24 नेशनल स्टार टेनिस क्रिकेट खिलाड़ी भी शिरकत करेंगे। प्रत्येक टीम में 12 उत्तराखंडी खिलाड़ी व 3 नेशनल स्टार टेनिस क्रिकेट खिलाड़ी होंगे व कुल मिलाकर 15 खिलाड़ियों की टीम होगी। लीग के सफल आयोजन के लिए मुंबई की जानी मानी स्पोर्ट्स इवेंट कंपनी अल्टीमेट स्पोर्ट्स इवेंट कंपनी को जिमेदारी सौपी गई है जिसकी ओनर पल्लवी नायर है और आउटडोर मीडिया पार्टनर की जिम्मेदारी सवारियां ग्राफिक्स को दी गई हैं । लीग को सफल बनाने में जोर शोर से लगे हैं लीग के ब्रैंड एंबेसडर जगजीवन कन्याल ,समाजसेवी दीपक पांडे, पुलिस ऑल इंडिया बॉक्सिंग के पूर्व कोच सी के जोशी,निर्माता– निर्देशक विक्की योगी, विष्णु अधिकारी,अर्जुन इगराल, केशव ठाकुर,नवीन चंद इस लीग के सफल आयोजन अपना योगदान दे रहे हैं