रुद्रपुर में कांग्रेसी नेता के होटल में ग्राहकों की सेहत से हो रहा खिलबाड़। खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच में मिली दूषित सब्ज़ियां, एक्सपायरी खाघ सामग्री। विभाग ने तीन होटलों को थमाया नोटिस।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। जिन होटल और रेस्टोरेंट में आप सुद्ध और बेहतर खाना होने का भरोसा लेकर अपने घरों का खाना छोड़कर जाते हैं।वह पर आपको बढ़ाई और बुद्ध खाना मिलेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा शनिवार को रुद्रपुर के होटल रेस्टोरेंट में की गयी छापेमारी में कांग्रेस के एक बड़े नेता के होटल में दूषित सब्जियों के साथ ही खाने में प्रयोग होनी वाली अन्य सामग्री एक्पआर डेट की मिली है। फिलहाल टीम सभी सब्जियां और एक्सपाइरी डेट की सामग्री हटाकर होटल को नोटिस जारी किया है। बताया जाता की जिस होटल में भारी खामियां मिलीं है वह एक बड़े कांग्रेसी नेता हैं।
https://youtube.com/shorts/m6at5BSv1hk?feature=share
जानकारी के मुताबिक खाघ सुरक्षा आयुक्त राजेश कुमार के निर्देश पर आयुक्त खाद्य सुरक्षा पिछले तीन दिनों से ऊधमसिंहनगर में छापेमारी अभियान चला रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने काशीपुर में बड़ी मात्रा में यूपी से लाया गया सिंथेटिक पनीर पकड़ा था,तो शनिवार को उन्होंने टीम के साथ रुद्रपुर के आधा दर्जन से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट में खाघ सामग्री की गुणवत्ता को लेकर छापेमारी की। टीम जब सोनिया होटल पहुंची तो पता चला वहां पुरानी सब्जियां रखी हुई है, जिनमें काफी बढ़ भी रही थी,वहीं होटल में एक्पआर डेट की कोल्डड्रिंक,सोडा,मासला भी बरामद हुआ है। बताया जाता की जो दूषित सब्जियां मिली है, उन्हें बनाकर ग्राहको को परोसने की तैयारी की जा रही थी, फिलहाल खाघ सुरक्षा विभाग की टीम ने सभी सब्जियां व एक्सपायरी डेट की अन्य सामग्री हटाकर होटल प्रबंधन को नोटिस जारी कर दिया है। विभाग ने होटल रेडिसन ,ली कैसल को भी अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी किया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन जोशी ने बताया की होटलों से पनीर,दाल व खाघ सामग्री के सैंपल भी लिए गए हैं। जांच के दौरान आयुक्त खाद्य सुरक्षा मुख्यालय जीसी कंडवाल, उपायुक्त खाघ सुरक्षा कुमाऊं मनोज कुमार थपलियाल, वरिष्ठ खाघ सुरक्षा अधिकारी अपर्णा शाह,पवन कुमार, आशा आर्य, विजीलेंस सेल खाघ सुरक्षा अधिकारी बरिष्ट उपनिरीक्षक जगदीश रतूड़ी संजय नेगी मौजूद थे।