Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में डीडीए का एक्शन जारी। मुख्य बाजार के पांच व्यवसायिक समेत पांच भवनों सीज। तीन दिन में एक कालौनी समेत 45 अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। जिला विकास प्राधिकरण ने क्षेत्र में तीसरे दिन भी अपनी कार्यवाही जारी रखते हुए रुद्रपुर की मुख्य बाजार में निर्माणाधीन पांच व्यवसायिक भवनों समेत नौ अवैध निर्माणों को सीज कर दिया। पिछले तीन से एक्शन में चल रहे डीडीए ने एक कालौनी समेत करीब 45 अवैध निर्माणों को सीज व चालान की कार्यवाही की है।


गुरूवार को डीडीए के उपाध्यक्ष हरीश चंद्र कांडपाल के श
नेतृत्व में टीम ने मुख्य बाजार में बन रहे पांच निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन, किच्छा रोड पर इम्पीरियल ग्रीन के पास गोदाम, किच्छा रोड पर दो व्यवसायिक भवनों को सीज कर दिया।सभी भवन डीडीए की विना स्वीकृति के बन रहे थे, विभाग ने मंगलवार को भी आवास विकास में पांच मंजिली भवन,एक स्कूल समेत पांच ,और सोमवार को एक कालौनी समेत 30 भवनों को सीज करने की कार्यवाही की थी, विभाग के द्वारा शुरू किए ग्रे अभियान ने अवैध निर्माण करने वालों में खलबली मची हुई है

error: Content is protected !!