Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में पार्क पर कब्जे से भड़के युवा। एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर किया ध्वस्त। कमेटी के तथाकथित अध्यक्ष पर पार्क को खुर्द बुर्द करने के आरोप

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। महानगर के रविन्द्र नगर स्थित सुभाष क्लब पार्क में अवैध कब्जे के खिलाफ लोगों ने पार्षद बबलू सागर के नेतृत्व में जमकर हंगामा काटा। गुस्साए लोगों ने सुभाष क्लब की कमेटी पर क्लब को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाते हुए कमेटी को भंग करने की मांग की। पार्क में अवैध निर्माण की सूचना पर एसडीएम ने नगर निगम की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया। मामले में कमेटी के खिलाफ मेयर को ज्ञापन भी दिया गया है। जानकारी के मुताबिक रविन्द्र नगर में नेताजी सुभाष क्लब के नाम से सरकारी पार्क है जिसमें खेल प्रतियोगिताओं व अन्य आयोजनों के लिए भवन भी बना है। जिसकी देख-रेख सुभाष क्लब की कमेटी करती है। इस पार्क में अकसर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती हैं और सुबह शाम बढ़ी संख्या में युवा खेलों के लिए अभ्यास करते हैं। कुछ समय से क्लब के मंच पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। इससे आज खेल प्रेमी और अन्य लोग भड़क गये। उन्होंने पार्षद बबलू सागर के नेतृत्व में मौके पर हंगामा करते शुरू कर दिया और मामले की शिकायत प्रशासन से की। जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से कराये जा रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने सुभाष क्लब की कमेटी को भंग कर नई कमेटी के गठन की मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान कमेटी के अध्यक्ष शिव पद सरकार व अन्य लोग क्लब को खुर्द बुर्द करके इसका अस्तित्व ही समाप्त करना चाहती है। कहा कि क्लब के पदाधिकारियों की मनमानी के चलते पार्क नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि क्लब में मंच का निर्माण तत्कालीन मेयर सोनी कोली द्वारा किया था। इस मंच को अब कमेटी के लोग समाप्त कर इसमें गोदाम बनाकर इसे किराये पर देने की जुगत में है। पूर्व में भी इस तरह के प्रयास किये गये थे जिसका विरोध किया गया तो लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गयी और अवैध निर्माण की कोशिश फिर शुरू हो गयी। गुस्साए लोगों ने कमेटी को भंग कर नई कमेटी गठित करने और सुभाष क्लब का अस्तित्व बनाये रखने की मांग की। इसे लेकर मेयर को ज्ञापन भी दिया गया। साथ ही लोगों ने मामले में तुरंत एक्शन लेने पर मेयर रामपाल का आभार भी व्यक्त किया। हंगामा करने वालों में पार्षद बबलू सागर, सत्यजीत मलिक,देव वाला, योगेश, अमित, दीपांकर, महादेव वाला, गब्बर विश्वास, संजय हलदार, विपुल गाईन आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!