रुद्रपुर में पूर्ति विभाग का छापामार अभियान।दो दर्जन घरेलू सिलेंडर बरामद। घरेलू सिलेंडरों का कर रहे थे व्यवसायिक उपयोग
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। महानगर में घरेलू सिलेंडरों के हो रहे दुर्पयोग पर पूर्ति विभाग ने छापामार अभियान चलाकर 25 घरेलू सिलेंडर जप्त कर लिए। पूर्ति विभाग के छापामार अभियान ने घरेलू सिलेंडरों से व्यवसायिक कार्यों करने वालों में हड़कंप मच गया है
पूर्ति अधिकारी रुद्रपुर अनिता तिवारी के मुताबिक क्षेत्र में घरेलू सिलेंडरों से व्यवसायिक कार्यों की शिकायत मिल रही थी,जिसपर मंगलवार शहर के आधा दर्जन क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया है अभियान के विभिन्न जगहों से 25 सिलेंडर बरामद हुए हैं, जिन्हें जप्त कर लिया गया। पूर्ति अधिकारी अनीता तिवारी ने बताया की घरेलू सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता। अभियान आगे भी जारी रहेगा