रुद्रपुर में भव्य रामलीला मंचन के लिए तैयारी हुई शुरू।संस्कृति व अनुशासन पर रहेगा विशेष ध्यान
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। नगर की प्राचीनतम व प्रमुख रामलीला के मंचन के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। इस संदर्भ हेतु विगत दिवस एक बैठक श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक विधायक तिलक राज बेहड़ के निवास पर संपन्न हुई, जिसमें कार्यकारिणी मे सदस्यों को नई जिम्मेदारी देने के साथ-साथ समस्त रामलीला के आयोजन को भव्य रूप में मंचित करने हेतु तमाम व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
बैठक में सबसे पहले कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा ने विगत वर्ष के खातों का विवरण सभी सदस्यों के सम्मुख रखा। इसके बाद समस्त सदस्यों ने श्री रामलीला मंचन के भाव आयोजन के लिए अपने-अपने विचार रखे।
कमेटी के संरक्षक एवं विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि श्री रामलीला मंचन प्राचीन भारत की सभ्यताओं से जुड़ा हुआ आयोजन है, इसलिए इसके आयोजन में गरिमा, संस्कृति एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाना आवश्यक है। रुद्रपुर के इस प्राचीन धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता परिवार सहित उपस्थित रहती है, इसलिए हमें सुरक्षा व्यवस्था एवं अनुशासन व्यवस्था हेतु पर्याप्त इंतजाम करने हैं। श्री बेहड़ ने प्रस्ताव दिया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन एवं श्री सनातन धर्म युवा मंच के साथ ही प्राइवेट कंपनी से सिक्योरिटी गार्ड हायर किए जाएं, साथ ही उच्च क्षमता के आधुनिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने चाहिए। इसके साथ ही श्री रामलीला मंचन के लिए स्वरूपों एवं पात्रों को तैयार होने के लिए बनाए गए भवनों में भी उसी दिन के पात्रों के अलावा किसी भी अन्य कलाकार अथवा बाहरी व्यक्ति का प्रवेश सख्त रूप से निषेध रहना चाहिए, दोनों प्रस्तावों को समस्त कमेटी ने सर्वसम्मति से पास कर दिया
बैठक को संबोधित करते हुए श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि इस बार श्री रामलीला के मंचन में भव्यता हेतु श्री रामलीला कमेटी एवं श्री राम नाटक क्लब की संयुक्त बैठके जल्द बुला ली जाएगी। दशहरे के लिए गांधी पार्क के मैदान लेबलिंग की भी जरूरत है। क्योंकि अब रुद्रपुर शहर की बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए श्री रामलीला मेंशन के दौरान अत्यधिक भीड़ हो जाती है इसलिए अतिरिक्त कुर्सियों के साथ-साथ पुख्ता बैरिकेडिंग के भी व्यवस्था की जाएगी । पात्रों को ड्रेस एवम अन्य व्यवस्थाओं के लिए कमेटी अपनी तैयारी करनी प्रारंभ कर रही है।श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल ने आम जनता से भी अपील की कि वह इस राम कार्य में होने वाली व्यवस्थाओं के लिए अधिक से अधिक तन मन धन से सहयोग करें ताकि इस बार का आयोजन ऐतिहासिक रूप से भव्य हो सके। बैठक का संचालन श्री रामलीला कमेटी के महामंत्री विजय अरोरा ने किया।
इस दौरान श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक तिलक राज बेहड़, महामंत्री विजय अरोड़ा, कोषाध्यक्ष नरेश शर्मा, सुभाष खंडेलवाल, विजय जग्गा, केवल किशन बत्रा, अमित अरोड़ा बॉबी, हरीश अरोड़ा, राकेश सुखीजा, महावीर आजाद, विजय विरमानी, आशीष मिड्ढा, जगदीश टंडन, अमित चावला, गौरव राज बेहड़, अशोक गुंबर, संदीप धीर आदि उपस्थित थे।
बॉक्स..
सभी सदस्यों ने विचार विमर्श कर श्री रामलीला कमेटी के कोऑर्डिनेटर पद पर नरेश शर्मा, संयुक्त सचिव पद पर महावीर आजाद, मंच सचिव पद पर विजय जग्गा एवं मीडिया प्रभारी पद पर सुशील गाबा तथा कमेटी की ओर से दो डायरेक्टर के रूप में राकेश सुखीजा एवं राजू छाबड़ा को मनोनीत किया गया।*