Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में सीलिंग की जमीन पर कालौनी काटने की तैयारी। बड़े ट्रांसपोर्टर का नाम आ रहा समाने, भूमि पर हो रहा मिट्टी का भरान।भाई चारा एकता मंच के अध्यक्ष ने एसडीएम से शिकायत

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर की सरकारी और सीलिंग की जमीन पर कब्जे करने के सिलसिले थम नहीं है।यह तक के हाईकोर्ट के आदेश भी भूमाफियाओं के समाने बौने साबित हो रहे हैं।स्थानिय प्रशासन भूमाफियाओं के समाने बौना साबित हो रहा है।

भाईचारा एकता मंच के अध्यक्ष केपी गंगवार ने शनिवार को एसडीएम सदर को शिकायत की है। बताया जा रहा कि प्रीत बिहार में बारदरी रोड पर एक बड़ा ट्रांसपोर्टर सीलिंग की जमीन पर कालौनी काटने की तैयारी कर रहा है। ट्रांसपोर्टर के द्वारा करीब एक एकड़ जमीन पर मिट्टी का भरान रातों रात किया जा रहा है। जिस जमीन पर कालौनी काटने की तैयारी हो रही वह सीलिंग की जमीन है। हाईकोर्ट प्रीत बिहार की सीलिंग की जमीन पर किसी प्रकार के निर्माण पर रोक लगा चुका है। मामले में तहसील प्रशासन के कर्मचारियों की भी मिलीभगत बताई जा रही है,यही बजह है कि भूमाफिया बेखौफ होकर सीलिंग की जमीन पर कालौनी काटने की तैयारी कर रहा है।

error: Content is protected !!