रुद्रपुर में होटल,ढाबों पर पूर्ति विभाग की रेड।24 घरेलू सिलेंडर जब्त। उपायुक्त/जिलापूर्ति अधिकारी बोले जारी रहेगी कार्यवाही
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। महानगर में घरेलू गैस की हो रही कालाबाजारी रोकने के लिए पूर्ति विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर 24 सिलेंडर जब्त कर लिए। विभाग की छापेमारी से कालावाजारी करने वालों में हडकंप मचा हुआ है। उपायुक्त / जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार के मुताविक काफी समय से घरेलू गैस की कालाबाजारी की शिकायते मिल रही है। शिकायत पर शनिवार को पूर्ति निरीक्षक अनीता तिवारी व अनुसेवक मुन्ना लाल के साथ रुद्रपुर में रेशमवाडी, भदईपुरा, ट्रांजिटकैंप, कृण्णा कालौनी क्षेत्र में छापेमार की गयी। छापेमारी के दौरान होटल, ढावे, ठेली व दुकानों में घरेली गैस की कालावाजारी पर 24 सिलेंडर जप्त कर लिए गए। कई जगह पर घरेलू सिलेंडर से गैस रिफिलिंग होने के मामले भी सामने आए है। पकडे गए सभी सिलेन्डर गैस एजेंसी पर जमा कर दिए गए है। उपायुक्त/जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार ने बताया की घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग नहीं किया जा सकता। इसकी रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाता है। आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा।