रुद्रपुर में 8.68 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,एक फरार। एसएसआई अर्जुन गिरी को टीम के साथ मिली सफलता
नरेन्द्र राठौर रुद्रपुर (एसएनबी)। कोतवाली पुलिस ने 8.68 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपीघर-घर जाकर स्मैक की सप्लाई कर रहा था पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी भी बरामद की है। पकड़ी गयी स्मैक की लाखों में बताई जा रही है।
रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई अर्जुन गिरी गोस्वामी के मुताविक सुचना मिली थी की एक युवक अमरपुर क्षेत्र में स्मैक की बिक्री कर रहे है। सुचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई गयी तो एक युवक सड़क के किनारे वाहन के साथ नजर आया। पुलिस को देखकर कर उसने भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा कर उसे को दबोच लिया। युवक के पास से एक पालीथीन में 8.68 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम खेम सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी भोगपुर डाम जसपुर बताया है। आरोपी ने बताया की स्मैक उसे मोन्टी उर्फ अंग्रेज सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी अमरपुर थाना ने बेचने के लिए दी है। पुलिस के मुताविक आरोपी घर घर जाकर स्मैक की सप्लाई करता थे। उसके पास से स्मैक विक्री से एकत्र किए गये 540 रुपया भी वरामद हुए है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम कॉस्टेबल अमित ‘जोशी, महेन्द्र कुमार, विशाल रावत,हायत सिंह आदि मौजूद थे।