रुद्रपुर विधायक की शहर हित में एक और पहल। रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप समेत घनी बस्तियों के आसपास लगेगें फायर हाइड्रेंट, विधायक शिव अरोरा ने जल संस्थान को भेजें प्रस्ताव। लगातार बड़े बदलाव पर काम कर रहे विधायक
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। विधानसभा क्षेत्र भारी बहुमत से विधायक बने सीए शिव अरोरा ने शहर में अग्निकांड को रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। विधायक के कदम से शहर में अग्निकांड के समय दमकल विभाग की परेशानी कम होगी तो अग्निकांड से होने वाले नुक़सान को भी कम किया जा सकेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा अग्निकांड के उपरांत दमकल वाहनों के रिफलिंग हेतु घनी आबादी वाले क्षेत्रों के निकट फायर हाइड्रेट स्थापित करने हेतु जल संस्थान को प्रस्ताव भेजा है। विधायक शिव अरोरा ने कहा यह बेहद गम्भीर विषय है कि रुद्रपुर क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है जहाँ कुछ क्षेत्र ऐसी संकरी गलियों ओर भीड़ वाले इलाके है जहां अक्स आगजनी की घटनाएं होने पर देखने मे आता है कि दमकल की गाड़ियों को आग भुझाने के लिये अपनी ओर से सराहनीय प्रयास किये जाते है, लेकिन विधायक ने कहा अभी हाल ही में शिव नगर में एक गोदाम में हुई आगजनी या अन्य जगहों की घटना में देखने मे आया कि वहां दमकल की गाड़ियां खाली होने के बाद उनको दूबारा रिफिलिग हेतु फायर हाईड्रेट के आस पास उपलब्धता न होने के कारण दूर दराज क्षेत्र में जाना में रिफिलिग हेतु जाना पड़ता है, जिससे आगजनी की घटना से अत्यधिक नुकसान होने जैसे घटना सामने आती है। विधायक शिव अरोरा ने कहा उन्होंने जल संस्थान को इसलिये वार्ता की है और लिखित प्रस्ताव भेजा है कि अतिशीघ्र ऐसे स्थिति को देखते हुए रम्पुरा ,भदईपुरा , कैम्प खेड़ा जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों को देखते हुए अग्निशमन वाहनों के रिफिलिग हेतु फायर हाइड्रेट उपलब्ध करने के लिये कहा है जो भविष्य में ऐसी आगजनी की घटनाओ को शीघ्रता से काबू पाने के लिये कारगर सिद्ध होगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा यह बेहद महत्वपूर्ण विषय है जल संस्थान द्वारा इनकी उपलब्धता करने से काफी मदद मिलेगी।
आपकों बता दें की विधायक चुने जाने कै बाद शिव अरोरा लगातार बड़े मुद्दों पर काम कर रहे हैं, उन्होंने शहर की सड़कों को चौड़ीकरण पर ध्यान दिया है,जल निकासी, अपराधियों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, पार्किंग व्यवस्था जैसे कामों को अहमियत दी है। उनके विजन से आज शहर पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा तो लोग तारीफ भी कर रहे हैं।