रुद्रपुर में शादी के मंडप में चोरों की दस्तक, दुल्हन के गहने चोरी। पुलिस ने घटना का किया पर्दाफाश,दो गिरफ्तार।नशे के आदी चोरों ने दिया था घटना को अंजाम
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर । शादी के गड़प से दुल्हन के सोने चांदी के गहने व पैसे चोरी की घटना का ट्रांजिट कैंप पुलिस ने पर्दाफास करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों के पास चोरी किये गये चेवरात व 2100 रुपये की नगदी बरामद की है।
एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोडने के मुताविक शहर के संगम मैरिज पैलेस में 08 फरवरी को बरात आयी थी। मामले दिनेश चंद्र पुत्र गोविंद वल्लभ पंत निवासी मल्ला खोल्या, सुनारी नौला कोतवाली अल्मोड़ा ने तहरीर देकर बताया था कि उसके पुत्र दीपक पत की रुद्रपुर न्यू संगम वाटिका वेकट हाल नैनीताल रोड में शादी थी। जब वारात गेट पर पहुंची थी और स्वागत का रिवन कट रहा था तो उनके पास मौजूद वेग जिसमे लगभग 19000 नगद व दुल्हन को चढ़ाने के लिए आभूषण करीब 2.50 लाख के अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गये है।
एसएसपी के निर्देश पर तत्काल केस दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस पुलिस टीम का गठन किया था। सोवार को टीम ने मोदी मैदान के पास से घटना को अंजाम देने वाले पंकज पाल उर्फ भोला पुत्र गोविंद पाल निवासी संतोषी माता मंदिर के सामने खेड़ा रुद्रपुर व शाहवाज उर्फ चाइनीज पुत्र आफाक खान, निवासी लालपुर थाना किच्छा को चुराए हुए सोने चांदी के गहनों एवं पैसों के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताविक दोनों आरोपी नशे के आदी है। पूछताछ में उन्होंने इससे पहले भी कई छोटी छोटी चोरी की घटनाओं की बात पुलिस को बताई है। बताया जा रहा की दोनों किसी को शक न हो इसलिए शादी में सज धज कर पहुंचे थे।और अपना काम करके निकल गए।