Latest:
उधमसिंह नगर

लालपुर में घरेलू जानवरों के मल से पटी नहर। पानी की निकासी बंद होने से जल भराव व बीमारियां फैलने आशंका। लोगों ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपा पत्र।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। लालपुर नगर पंचायत के बीच से गुजर रही नहर लोगों की मनमानी से बंद हो गयी है।नहर में पशुओं का मल व अन्य सामग्री डालने से पानी की निकासी बंद है,तो ठहरे गंदे पानी में मच्छर पनपने का भय सता रहा है।
लालपुर के रामेश्वरपुर निवासी जेएस रावत ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को सौपे पत्र में कहा की उसके घर के सामने से गुजर रही नहर में लोगों के द्वारा पशुओं का मल वहाया जा रहा है, जिससे नहर पट चुकी है, और पानी की निकासी बंद हो चुकी है,पानी ठहरने से उसमें बदबू उठ रही,वहीं मंछर पनपने की आशंका पैदा हो गयी। उन्होंने आरोप लगाया की नहर में पशुओं का गोबर व मूत्र बहाने वाले शिकायत करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। उन्होंने नहर को साफ करने के साथ गोबर व मूत्र बहाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता हरीश चंद्र सती इस मामले में सम्बंधित क्षेत्र के जेई को नहर की सफाई करने के साथ ही गोवर व अन्य सामग्री डालने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

error: Content is protected !!