वाहनों के नंबरों में कलाकारी पड़ेगी भारी, पुलिस ने शुरू किया एक्शन। 749 वाहनों का चालन,57 सीज। एसपी क्राइम ने संभाली कमान, सीपीयू, यातायात पुलिस भी जुटी जांच में। मिट्टी और अबैध खनन में लगे वाहनों के नंबरों में होती अक्सर छेड़छाड़
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। अगर आपके वाहन की नंबर प्लेट ठीक नहीं है।या फिर अपने उसमें कुछ छेड़छाड़ या कलाकारी की है,तो फिर रोड़ पर निकलते ही आप एक्शन होना तय है। एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर ऊधमसिंहनगर में पुलिस ने फर्राटा भर रहे वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अब तक ऐसे 749 वाहनों का चालान के साथ 57 वाहनों को सीज भी कर चुकी है।
एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी ने इस कार्यवाही की जिम्मेदारी एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के को सौंपी है। उन्होंने सीपीयू, यातायात पुलिस के मिलकर अभियान शुरू कर दिया है। आपने सड़कों पर अक्सर ऐसे वाहन दौड़ते देखें होंगे,जिसकी नंबर प्लेट ठीक नहीं,किसी के आधे नंबर है,तो किसी के बीच के,पीछे या फिर आगे के नंबर गयाब है। डंफर, ट्रकों में तो यह अक्सर देखा जाता है। ऐसा इस्फाक से नहीं होता। सूत्रों की मानें तो वाहन चालक वाले इसमें जानबूझ कर कलाकारी करते हैं,ताकी हादसे होने के बाद पुलिस उन तक न पहुंच सके,ऐसे नंबर लिखे वाहनों से अवैध धंधे भी होते हैं। मिट्टी खनन,लेता खनन के वाहनों में यह खेल बड़े पैमाने पर खेला जाता है, बताया जाता की ऐसे वाहन अक्सर रात को या फिर सुबह निकलते हैं,ताकी पुलिस की पकड़ में आए। बताया तो यह भी जाता की टैक्स चोरी करने के चक्कर में कई वाहन स्वामी फर्जी या फिर दूसरे वाहनों के नंबरों भी अंकित कर लेते हैं।ऐसे कई मामले पहले पकड़ में आ चुके हैं। फिलहाल पुलिस की कार्यवाही से ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाने की उम्मीद जगी है।
एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया की वाहनों पर ठीक और पूरी तरह नियम के तहत नंबर अंकित होने चाहिए। जो भी नियमों का उल्लघंन करेंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया की पूरे जिले में नंबर प्लेट को लेकर अभियान शुरू हो चुका है,जो आगे भी जारी रहेगा