विधायक बोले सव्र की हुई इन्तहा,एसएसपी बोले होगा सख्त एक्शन। ट्रांजिट में भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट का मामला।दीर्घ दंड की संस्तुति कर प्रक्रिया प्रारंभ के निर्देश।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प थाने हुई भाजपा कार्यकर्ता के साथ उप निरीक्षक द्वारा की गई अभद्रता मामले में विधायक शिव अरोरा के कार्यकताओ के साथ एस एस पी ऑफिस में जिले के कप्तान मंजुनाथ टीसी से मुलाकात की। विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी की सरकार हैं और हमारे कार्यकताओ का समान सर्वोपरि है और कल ट्रांजिट कैम्प थाने में जो घटना हुई है वह माफी के काबिल नही है ऐसी घटना का कोई स्थान नही है, विधायक बोले उनके कार्यकताओ के साथ ऐसी मारपीट की घटना का होना बेहद निंदनीय है जो बर्दाश्त करने काबिल नही है। वही जिले के कप्तान ने भी ऐसी घटना जो बिना कोई उकसाये की गई हो ऐसी घटना पर स्वयं खेद व्यक्त किया।
एसएसपी बोले उनके विषय संज्ञान में आते ही उन्होंने उक्त उप निरीक्षक को गदपुर थाने के लिये ट्रांसफर कर दिया है वही मामले की गम्भीरता को देखते हुए उसके खिलाफ दीर्घ दण्ड के लिये जांच सीओ सिटी को दी हैं । कप्तान बोले ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसको भी सुनिश्चित कर ले। वही विधायक शिव अरोरा बोले मेरे कार्यकर्ता का सम्मान सबसे पहले हैं भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासन के लिये जाना जाता है और सदैव हर प्रकार से सहयोग भावना से समाज हित मे कार्य करता है । इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता , सुशील गाबा, मनोज मदान, डी के गंगवार, अनूप दत्ता, मयंक कक्कड़, प्रीत गोवर, गोविंद शर्मा, शंकर विश्वास, ललित बिष्ट, विकास सागर, सुनील सागर आदि लोग मौजूद थे। इधर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अभद्रता करने की शिकायत पर उपनिरीक्षक को थाना ट्रांजिट कैंप हटाकर प्रकरण पर सख्त रुख अपनाते हुए दीर्घ दंड की संस्तुति कर प्रक्रिया की गई प्रारंभ की गयी है।यह प्रक्रिया कठोर दंड में अपनाई जाती है। उन्होंने बताया की गत दिवस थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता से अभद्रता व मारपीट करने की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक को थाना ट्रांजिट कैंप से हटाया दिया है। उन्होंने कहा की उपनिरीक्षक द्वारा किए गए इस कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है, ऐसी अमानवीय कृत्य करने वाले पुलिसकर्मी को कतई बक्शा नहीं जाएगा।