Latest:
उधमसिंह नगर

विपक्ष के मुद्दों की उपेक्षा कर रही सरकार,आदेश। विधानसभा सत्र से लौटे जसपुर विधायक ने सरकार पर लगाए बड़े आरोप।

विजय जोशी 

जसपुर। शीतकालीन सत्र से लौटे विधायक ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के द्वारा उठाए गए मुद्दों की उपेक्षा कर रही है। शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान विधायक आदेश सिंह चौहान ने कहा कि शीतकालीन सत्र 8 दिन था तथा 5 दिन चलना था लेकिन मात्र 2 दिन ही चल पाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष मैं बैठे लगभग 23 विधायकों को अपनी बात कहने का मौका ही नहीं मिल सका । जो क्षेत्र के विकास को बाधित करता है ।विधायक ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की समस्या को देखते हुए पतरामपुर में कॉर्बेट पार्क के लिए गेट खोले जाने की बात को वन मंत्री से उठाया जिसका गोलमोल जवाब दे दिया गया। नहर की साफ-सफाई तथा मरम्मत करने, गुलदार के प्रकोप से हुई घटनाओं पर अंकुश लगाने, नशे पर अंकुश लगाने, फीका नदी तथा ढेला नदी पर पक्का स्थाई पिचिंग कराने आदि की मांग उठाई गई। जिस पर गोलमोल जवाब देकर के पल्ला झाड़ लिया गया। विधायक ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में लगाए गए धान के मूल्य में वृद्धि को लेकर मात्र ₹100 बढ़ाए गए हैं, जो की किसानों की लागत से कम है। बंटी तथा वीरपाल निवासी सरवर खेड़ा के घर में लगी आग से हुए भारी नुकसान के तहत मुआवजे के तौर पर मात्र 13-13 हजार रुपए दिए गए हैं ।जो नुकसान से काफी कम है।

error: Content is protected !!