Latest:
उधमसिंह नगर

विभाजन बिभीषिका के शहीदों को पंजाबी महासभा ने किया नमन।कैडिंल जलाकर दी श्रद्धांजलि,दो मिनट का रखा मौन,

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं युवा पंजाबी महासभा एवम भारतीय जनता पार्टी द्वारा संयुक्त रुप से सायं कैंडल मार्च निकालकर देश के विभाजन के दौरान कुर्बानियां देने वाले बुजुर्गों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

इससे पूर्व भगत सिंह चौक पर सैकड़ों की संख्या में उत्तरांचल पंजाबी महासभा एवं उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के सैकड़ों पदाधिकारी एवं सदस्य एकत्रित हुए जहां युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि आज ही के दिन 14 अगस्त वर्ष 1947 में देश के विभाजन के दौरान पाकिस्तान में हमारे लाखों बुजुर्गों की हत्या कर दी गई थी। साथ ही उनका सारा सामान जेवर आदि भी लूट लिए गए थे। उन्होंने कहा कि भारी मुसीबत का सामना करते हुए किसी तरह हजारों परिवार पाकिस्तान को छोड़कर हिंदुस्तान पहुंचे। जहां उन्होंने अलग अलग शहरों में शरण ली। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में भी हजारों परिवार पहुंचे। जहां उन्होंने भीषण जंगल में शरण लेकर इसे अपनी कड़ी मेहनत से उपजाऊ बनाया और परिवार का भरण पोषण करना शुरू किया। श्री चुघ ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने कई वर्षों तक निरंतर परेशानियों का सामना किया और उसके पश्चात अपने परिवार को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का मार्ग दिखाया। श्री चुघ ने कहा कि आज पंजाबी समाज अपने बुजुर्गों द्वारा की गई कुर्बानियां को याद करते हुए सभी बुजुर्गों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। वहीं विधायक शिव अरोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई थी ताकि देश की आजादी में अपना योगदान देने तथा विभीषिका की त्रादसी झेलने वाले सेनानियों को देशवासी हमेशा याद रखें।

विभाजन बिभीषिका के शहीदों को कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि देते पंजाबी महासभा के पदाधिकारी 

इस दौरान श्रद्धांजली अर्पित करने वालों में विधायक शिव अरोरा, प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिला प्रभारी पुष्कर सिंह काला, गुरमीत सिंह,हरीश जलहोत्रा,पंकज बांगा, हरीश भट्ट,अक्षय अरोरा, ,प्रदीप अरोरा, सुनील ठुकराल, हरजीत सिंह गुरमीत सिंह लूथरा, विनय बत्रा, मयंक कक्कड़, अजीत पाल सिंह, सन्नी धवन, आशीष छाबड़ा, गौरव तागरा, अमित कालरा विजय अरोरा सुंदर अदलखा, तरुण चुघ, पारस चुघ, विशाल भाटिया अंकित नरूला, राजन राठौर, बलजीत सिंह गाबा,नीतीश धीर, राजकूमार परुथी , राज कोली, सुनिल कोली, गिरीश पाल, अरुण चूघ , प्रथम बिष्ट, सुनील यादव, चेतन खनीजो, हनी ग्रोवर, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे l

error: Content is protected !!