Latest:
उधमसिंह नगर

विवादों में घिरी मैट्रो पोलिस रेजीडेंसी वैलेफेयर सोसाइटी।अध्यक्ष,उपाध्याय,कोषाध्यक्ष पर लोगों ने लगाया मनमाने तरीके मैंटीनेश चार्ज बढ़ाने का आरोप। कालौनी में 1600 लोग, फिर भी 98 लोग ही बने सदस्य।उपनिबंधक कार्यलय ने लगाई बढ़ाएं गये चार्ज पर रोक।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। शहर नैनीताल रोड पर स्थित मैट्रपालिस कालौनी की एमडब्लूएसए सोसायटी विवादों में घिर गयी है। कालौनी के लोगों ने सोसाइटी के पदाधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाया है, सोसाइटी के पदाधिकारियों पर बिना सहमति के चार्ज बढ़ाने का भी आरोप लगाया है,तो पूर्व वसूले गए मैंटीनेंश चार्ज में बड़े घोटाले का भी आरोप लगाया है। कालौनी के लोगों ने सोसाइटी को ही अवैध बताया है।
मैट्रो पोलिस कालौनी के महेंद्र पोपली की मानें तो कालौनी में करीब 1600 लोग निवास करते हैं, लेकिन कुछ लोग अपने चहेते लोगों को जोड़कर एमडब्लूएसए सोसायटी गठित कर ली है। जिसमें वह खुद अध्यक्ष, उपाध्याय और कोषाध्यक्ष चुनाने के बाद मनमानी कर रहे हैं,मैंटीनेंश के नाम लोगों की जेंम पर डाका डाला जा रहा। उन्होंने बताया की पिछली बार लोगो से1.20 रुपया मेंटीनेंस वसूला जाता था, लेकिन देर रात सोसाइटी के पदाधिकारियों मेंटीनेंस चार्ज में .75 पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी, लोगों ने विरोध किया तो बढ़ोत्तरी न करने का भरोसा दिया गया, लेकिन बाद में बढ़ोत्तरी कर दी गयी, उन्होंने बताया की सोसाइटी पूरी तरह अवैध है, फिर भी मनमानी की जा रही,

 

सोसाइटी के पदाधिकारियों ने पिछले कार्यकाल के दौरान मेंटीनेंस के नाम वसूले गए धन का दुरुपयोग किया है,और कोई हिसाब नहीं दिया है,जिसकी निबंधक कार्यलय में शिकायत भी की जा चुकी है,इधर कालौनी के ही सीए राजीव भटनागर ने भी सोसाइटी के पदाधिकारियों पर बडे आरोप लगाते हुए मनमानी और घोटाले के आरोप लगाया है। इधर उपनिबंधक फर्म सोसाइटी एंड चिट्स डांस पंकज कुमार शुक्ला ने सोसाइटी के द्वारा रातों रात की गयी बढ़ोतरी पर रोक लगा दी।
इधर सोसाइटी के अध्यक्ष एसके शाही का कहना की कुछ लोगों जानबूझकर कालौनी के लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। उनपर लगे आरोप झूठे हैं,वह शीघ्र ही उपनिबंधक कार्यलय में अपना पक्ष रखेंगे।

error: Content is protected !!