शिव का भरोसा,हजारों लोगों की लौटी उम्मीद। महापंचायत में रुद्रपुर विधायक बोले सीलिंग की जमीन पर बसे जायज परिवार पर नहीं चलेगा बुल्डोजर। सीलिंग की जमीन पर बसे हजारों लोगों का मामला, प्रशासन बांट चुका 1500 लोगों को नोटिस।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। महानगर के प्रीत बिहार कालौनी में सीलिंग की जमीन खाली कराने को प्रशासन द्वारा शुरू की गयी कवायद से घबराये लोगों को विधायक के भरोसे के बाद कुछ उम्मीद जगी। विधायक ने साफ कहा कि किसी भी बैध व्यक्ति के घर को उजड़ने नहीं दिया जायेगा। वह हर इस्तर की लडाई लडने को तैयार।
रविवार क्षेत्र में बुलाई गयी महापंचायत में रुद्रपुर विधायक ने कहा कि रुद्रपुर में मौजूद सैकड़ों एकड़ जमीन पर बसे उन सभी जागरूक होने की जरूरत है,कोई यह न सोचें की वह 2017 से पहले निर्माण कर चुके हैं। कोर्ट का फैसला आयेगा तो सभी पर गाज गिरनी तय है। उन्होंने कहा कि सभी को इसकी लंबाई मिलकर लड़नी पड़ेगी। उन्होंने कहा एक तरफ देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर व्यक्ति को आवास उपलब्ध करा रहे हैं, दूसरी तरफ रुद्रपुर में हजारों लोगों उजड़ने की तैयारी हो रही है,यह कैसे सम्भव है, वह प्रशासन की इस कवायद को कभी भी पूरी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा की जिस व्यक्ति के पार्याप्त दास्ताबेज मौजूद हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, वह इस मामले की पूरी लंडाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, कोर्ट ने 9 मार्च 2017 को यथा स्थिति के आदेश पारित कर रखे हैं, लेकिन यह बसे गरीब, मजूदरों को क्या पता की कोर्ट का क्या आदेश। प्रशासन को इसका प्रचार प्रसार करना चाहिए था,अब जब लोग बस गये है तो उन्हें उजाड़ना ही एक समाधान नहीं है। प्रशासन को इसके समाधान के प्रयास करने चाहिए।
क्षेत्र के पार्षद सुनील यादव ने कहा की उनके क्षेत्र में वर्षों से लोग रह रहे, उन्होंने मेहनत कर एक एक रुपया एकत्र कर अपना घर बनाया है, लेकिन अब प्रशासन उनकी छत छीनना चाहता है, लेकिन उनके रहते यह कभी नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा की जब लोग निर्माण कर रहे थे,तब प्रशासन कहा सो रहा था,यदि सीलिंग की जमीन पर बसे लोग अबैध निर्माण के जिम्मेदार है,तो इसके लिए प्रशासन भी दोषी है,पहले उन अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाये,जो जिम्मेदार है।
इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, पार्षद सुशील यादव, भगतजी, हरभजन सिंह, विक्रांत सक्सेना ज़ फरजाना बेगम, त्रिलोचन सिंह, राजवीर, डालचंद, ललित बिष्ट, लालवचन, जसविंदर सिंह, जितेंद्र कोली, ललित बिष्ट, गजेंद्र प्रजापति, मयंक कक्कड़, धर्मेंद्र आर्य आदि लोग मौजूद रहे।
बाक्स
स्टाम में जमीन खरीदने वालों का क्या होगा
प्रीत बिहार में बुलाई गरी महापंचायत में विधायक शिव अरोरा ने अपने भाषण में साफ कहा कि जो जायज है, उन्हें उजड़ने नहीं दिया जायेगा। यानी की उनका कहना साफ था जिन लोगों के पास अपनी जमीन की रजिस्ट्री है, लेकिन 9 मार्च 2017 के बाद यह पर बड़ी संख्या में जिन लोगों ने स्टाम्प पर जमीन खरीदकर घर बनाए हैं उनका समाधान कैसे और कौन करेगा। प्रशासन द्वारा जमीन पर खरीद फरोख्त बंद किए जाने के बाद भी क्षेत्र में धड़ल्ले से सीलिंग की जमीन बेची गरी, जिसपर निर्माण भी हुए हैं, जिनकी संख्या हजारों में बताई जा रही है, प्रशासन ने भी अपनी कार्यवाही में साफ कर दिया है,की जिसके पास वैध दस्तावेज है, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन जो अवैध तरीके से बसे हैं, उन्हें कैसे रोका जायेगा,यह बढ़ा सवाल है।