Latest:
उधमसिंह नगर

शैक्षिक संस्थानों के पास तम्बाकू बेचने वाले दुकानदारों होगी कार्रवाई। डीएम ऊधमसिंहनगर ने की बैठक। जागरूक अभियान चलाने के दिए निर्देश

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में कलक्टेªट सभागार में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिये पुलिस, स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग की टीम बनाकर निरंतर चैकिंग अभिायान चलाया जायें। उन्होने शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने हेतु शैक्षणिक संस्थानों में समय-समय पर चैकिंग किया जाये, यदि शिक्षक भी तम्बाकू का सेवन करते हुये पाये जाते है तो सम्बन्धित के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि यदि कोई भी दुकानदार शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तम्बाकू बेचते हुये पाया जाता है तो दुकानदार का भी चालान किया जाये। उन्होने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों व ग्राम पंचायतों में तम्बाकू से होने वाले दुस्प्रभाव के बारे में बताया जाये व लोगों को जागरूक किया जाये। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों को तम्बाकू मुक्त करने हेतु रूप देखा बनाया जायें एवं जो ग्राम पंचायते सबसे पहले तम्बाकू मुक्त होगीं उन्हे सम्मानित किया जाये। उन्होने कहा कि जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त किया जाये, इसके लिये कार्यालयध्यक्षों की जबावदेही तय किया जाये।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 सुनिता चुफाल रतुड़ी, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, सीओ तपेश कुमार चन्द्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, एएलसी प्रशांत कुमार, पीसी त्रिवेदी, अपर्णा साह,, उमेश पाल, संजय पांडे आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!