Latest:
राष्ट्रीय

सरकार तैयार, महाविद्यालय के प्रर्चाय लेंगे निर्णय। उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनावों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री ने स्थिति की स्पष्ट काफी समय चुनावों को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर सरकार तैयार है, लेकिन इसकी तारीख कालेज के प्रर्चाय ही तय करेंगे। उच्च शिक्षा, स्वस्थ्य मंत्री धन सिंह ने यह बात रुद्रपुर में मीडिया के समाने कहीं।

प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलन हो रहे हैं,छात्र लगातार चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन चुनाव कब होंगे यह अभी तय नहीं हो पाया है। आंदोलनरत छात्रों का कहना की लाक डाउन के समय से महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं, जबकि अब समय ठीक हो गया है,तो सरकार को छात्र संघ चुनाव कराने चाहिए। रुद्रपुर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के समाने जब मीडिया सवाल उठाया तो उन्होंने कहा की सरकार छात्र संघ चुनाव से इंनकार नहीं कर रही है, तीन महाविद्यालयों में चुनाव हो चुके हैं,बाकी जगह छात्रों को अपने महाविद्यालय के प्रर्चायों से मिलना चाहिए। इसका निर्णय उन्हीं को लेना है। उच्च शिक्षा मंत्री के बयान से साफ हो गया की प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव होने तय है, बस महाविद्यालय के प्रर्चायों को इसका निर्णय लेकर तारीख तय करनी है।

error: Content is protected !!