Latest:
उत्तराखंड

सामिया की महाठगी,अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट पहुंचे एमडी जमील। पुलिस एक सप्ताह बाद भी नहीं कर पायी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार,अन्य आरोपी भी फरार।राजनीति छत तलाश रहा महाठग,रुद्रपुर के एक नेता के सम्पर्क में होने की चर्चा

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। शहर के काशीपुर रोड स्थित सामिया लेक सिटी में लोगों के साथ हुई महाठगी में मुख्य आरोपी कालौनी का एमडी जमील ए खान अभी भी पुलिस पकड़ के बहार है। जमील अब पुलिस से बचने के हाईकोर्ट पहुंच गया है,जहां उसने अग्रिम जमानत की दाखिल की है। खबर यह भी कुछ कंपनी के आरोप राजनीति छत की तलाश में लगे हैं। बताया जा रहा इसके लिए उन्हें एक बड़े नेता ने बचाने की भी हामी भरी है। हो सकता है की यह लोग आने वाले समय में मीडिया और पुलिस को मैनेज करते भी नजर आये।

ऊधमसिंहनगर में जिला मुख्यालय मौजूद सामिया लेक सिटी के कारनामे जग जाहिर हो चुके हैं। लालकुआं के एक ही परिवार के पांच लोगों से हुई करीब 60 लाख की धोखाधड़ी में कंपनी का डायरेक्टर सगीर खान और उसका साथी जेल जा चुका है।वही मुख्य आरोपी कालौनी का एमडी जमील ए खान और कुछ अन्य आरोपी अभी फरार है। बताया जा रहा जमील के वकील ने गुरुवार को हाईकोर्ट अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है। जिसपर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली से कालौनी का वकील व अन्य कर्मचारी पिछले कई दिनों से शहर में डेरा डाले हुए हैं, बताया जा की वह सत्ताधारी पार्टी के नेताओं की छत्र छाया पाकर मामले को मैनेज करने की जुगत में है।एक नेता से उन्हें पूरे मामले में मदद का भरोसा भी मिला है। जिसका असर एक या दिन में देखने को मिल सकता है। बताया जाता की कंपनी के अधिवक्ता ने नेता से मीडिया और पुलिस को मैनेज कराने की मांग की है।

आपको बता लालकुआं के एक ही परिवार के लोगों से ठगी के आरोप में फंसे सामिया के एमडी, डायेक्टर व अन्य लोगों के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी मामले की जांच को एस आईटी गठित कर चुके हैं। इस मामले को मीडिया भी प्रमुखता से उजागर कर रही है। एसएसपी मंजूनाथ साफ कर चुके हैं की आरोपियों पर गैंगस्टर, सम्पत्ति जप्तीकरण की कार्यवाही भी की जायेगी। एसएसपी के तेवरों से कंपनी के ठग डरे हुए हैं। ऐसे में उन्हें लग रहा की अब सत्तापक्ष की छत ही उन्हें बचा सकती है।

error: Content is protected !!