Latest:
उधमसिंह नगर

सामिया बिल्डर ने सरकारी चकरोड पर किया कब्जा। प्रशासन की टीम ने कराया कब्जामुक्त। लगातार समाने आ रहे बिल्डर के कारनामे बिल्डर ने सरकारी जमीन पर भी कर रखा कब्जा!

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। सैकड़ों लोगों को पैसा हजम कर चुके सामिया बिल्डर के लगातार मामले समाने आ रहे हैं। बिल्डर ने सरकारी चकरोड पर भी अवैध रुप से कब्जा कर लिया है‌ प्रशासन के टीम ने जेसीबी की मदद से चकरओड को कब्जा मुक्त कराया है। बताया जाता की बिल्डर चकरोड की जमीन पर कब्जा करके उसपर निर्माण करने की फिराक में था। कालौनी में सरकारी जमीन होने की चर्चाएं चल रही है, जिसमें जांच की जरूरत है।

सामिया लेक सिटी में सरकारी चकरोड को कब्जा मुक्त कराते तहसील के अधिकारी 
शहर के काशीपुर रोड पर दानपुर क्षेत्र में उत्तराखंड की सबसे बड़ी कालौनी सामिया लेक सिटी के बिल्डर जमील खान के कारनामे किसी से छिपे नहीं, पुलिस से लुकाछिपी का खेल रहा बिल्डर उत्तराखंड के लोगों को अच्छा घर देने का सपना दिखाकर 200 करोड़ की ठगी कर चुका है। पुलिस का शिकंजा कसने के बाद वह फरार है। कंपनी का डायरेक्टर और एक कर्मी जेल में हैं। इधर अव पता चला की बिल्डर ने किसानों के खेतों के लिए जाने वाले बहुत पुराने चकरोड पर भी कब्जा कर रखा था, तहसीलदार नीतू डागर के निर्देश पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने उसे कब्जा मुक्त करा लिया है। बताया जा रहा की बिल्डर ने सरकारी जमीन भी कब्जा रखी है। तहसील प्रशासन यदि कालौनी की नपाई करें तो कितनी सरकारी जमीन पर बिल्डर ने कब्जा किया है,पता चल सकता है।

error: Content is protected !!