Latest:
उधमसिंह नगर

सिडकुल में आयोजित गणेश महोत्सव का समापन।SEWA के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा ने खुद ढोल बजाकर दी विचाई।चार दिन पहले शोभायात्रा के साथ हुआ था शुभारंभ

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर (खबर धमाका)। पंतनगर सिडकुल चौक में बीते चार दिनों से चल रहे सिडकुल गणेश उत्सव का शनिवार को बड़े ही धूमधाम के साथ भव्य समापन हो गया। समापन पर खुद सिडकुल इंटरप्रिनियोर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्रीकर सिन्हा ने ढोल-नगाड़े बजाकर गणपति बप्पा को सिडकुल चौक से विदाई दी।

हम आपको बता दें कि चार दिन पूर्व सिडकुल चौक पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.मंजूनाथ ने सिडकुल गणेश उत्सव का शुभारंभ किया था और गणेश उत्सव के दूसरे दिन एसपी सिटी मनोज कत्याल ने सपरिवार गणेश उत्सव में पहुंच कर गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की थी।

 

सिडकुल चौक पर चार दोनों तक आयोजित हुए सिडकुल गणेश उत्सव में जिले के कई स्कूलों,पंतनगर सिडकुल और कई संस्थाओं के बच्चों ने आकर्षक रंगारंग कार्यक्रमों की मनमोहन प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी थी…कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी स्कूलों के बच्चों और संगठनों के कलाकारों को सिडकुल इंटरप्रिनियोर सोसाइटी के सदस्यों ने सम्मानित भी किया था।

सिडकुल गणेश उत्सव में भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुग,जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा,स्थानीय विधायक शिव अरोड़ा,सीओ पंतनगर,बजाज फैक्ट्री के प्लांट हेड अरुण टोंक,टाइटन फैक्ट्री के प्लांट हेड संजय सिंघल,बजाज फैक्ट्री के पूर्व एडमिन हेड आशुतोष शर्मा और समाजसेवी कुशल अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोगों ने शिरकत कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया था…हम आपको बता दें कि पंतनगर के सिडकुल चौक पर बीते 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी से गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई थी

गणपति बप्पा की स्थापना के लिए जैसे उनके भक्त ढोल-नगाड़ों के साथ बड़े ही उत्साह से गणेश जी को लाते हैं,आज ठीक वैसे ही गाजे-बाजे के साथ सिडकुल के उद्योग प्रतिनिधियों ने बप्पा को ‘अगले बरस तू जल्दी आ’ की जयघोष के साथ विदाई देते हुए गूलरभोज के हरिपुरा जलाशय में पूरे विधि विधान के साथ गजानन का विसर्जन कर लंबोदर को विदाई दी।

error: Content is protected !!