Latest:
उधमसिंह नगर

सिपाही की फर्जी डीपी लगाकर ठगी का आरोपी मथुरा से गिरफ्तार

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के सितारगंज में हेड कॉन्स्टेबल की डीपी लगाकर परिचितों  एक लाख रुपये ठगने के आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक आरोपी की तलाश जारी है। इसके लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। कोतवाली सितारगंज में हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात नरेंद्र कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल संख्या -7534868933 व -8982196722 का प्रयोग कर व्हाट्सएप की डीपी उनकी फोटो लगा ली। ठगों ने उनका मोबाइल हैक कर परिचितों को मैसेज भेजा। संदेश के माध्यम से रुपये की मांग की गई। कॉन्स्टेबल के कई परिचित लोगों ने लगभग करीब एक लाख रुपये ठग के बताये अनुसार गूगल पे और फोन पे के माध्यम से भेज दिए। जालसाज ने गूगल पे नम्बर-9506280286 व 7828459798 व खाता संख्या-5010059607865 आईएफएससी कोड 0006030 अमित भारद्वाज मार्ग मालवीय नगर जयपुर में रुपये मंगाए हैं। नरेंद्र यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस पर टीम राजस्थान भेजी गई। वहां बैंक डिटेल से पता चला कि मथुरा में एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपये निकले गए हैं। इस पर टीम ने सीसीटीवी फुटेज  से आरोपी की पहचान रविंद्र सिंह पुत्र रोहतान सिंह निवासी मुरसेरस, थाना गोवर्धन जिला मथुरा के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 10200 रुपये, दो एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। इसके अलावा एक अन्य आरोपी काडू उर्फ अख्तर वसीम की तलाश पुलिस कर रही है। एस एस आई विनोद फर्त्याल ने बताया कि काडू उर्फ वसीम को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम गठित कर जल्द काडू गिरफ्तार हो जाएगी! पुलिस टीम में कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल, एसएसआई विनोद फर्त्याल, जगदीश तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र यादव, देवेंद्र कन्याल, भारत भूषण, भुवन पांडे, बलवंत सिंह शामिल रहे।
error: Content is protected !!