सीएम के दरबार में पहुंचा सामिया की महाठगी का मामला। भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक ने धामी से मुलाकात कर उठाई कार्यवाही की मांग। राठौर 2015 से उठा रहे सामिया के खिलाफ आवाज
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। सामिया लेक सिटी में सैकड़ों लोगों से कंपनी के एमडी जमील ए खान और डायरेक्टर सगीर के द्वारा की गई महाठगी का मामला अब सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के दरबार तक जा पहुंचा है। सामिया लेक सिटी वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष और भाजपा विधि प्रकोष्ठ के पूर्व संयोजक कुंदन सिंह राठौर ने सीएम से मिलकर सामिया के कारनामों के साथ ही पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने की मांग की है, बताया जाता की मामले में शिकायत के बाद सीएम ने एसएसपी ऊधमसिंहनगर की घंटी बजा दी है।
श्री कुन्दन सिंह राठौर ने गत दिवस उत्तराखंड भवन ,नई दिल्ली में उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी द्वारा उत्तराखंड के हित में लिए जा रहे विभिन्न निर्णयों विशेष रूप से यूनिफॉर्म सिविल कोड,कठोर धर्मांतरण कानून ,लैंड जिहाद,लव जिहाद,नकल विरोधी सख्त कानून,धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार ,चार धाम यात्रा का सफल संचालन की तारीफ की। वहीं उन्होंने रूद्रपुर में सामिया बिल्डर द्वारा उत्पन्न लेक सिटी के सैकड़ों लोगों की समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कहा कि उत्तराखंड को अपराध व भरष्टाचार मुक्त करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी पुस्तक Access to Justice and Judicial Activism की एक प्रति भेंट की। बताया जाता की श्री राठौर 2015 से सामिया प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठाकर पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने की लडाई लड रहे हैं। सामिया प्रबंधन ने की बार उनकी आबाज दबाने की भी कोशिश की है, लेकिन इसके बाद भी वह सामिया के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे हैं।
आपको बता की सामिया लेक सिटी में प्रदेश की सबसे बड़ी ठगी का मामला समाने आया है, लालकुआं के एक ही परिवार के पांच लोगों से 60 लाख की ठगी का मामला दर्ज हुआ है,तो रेरा कोर्ट में भी सैकड़ों मामले विचाराधीन है। पुलिस के पास भी लगातार लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं। फिलहाल हाल कंपनी का डायरेक्टर जेल में हैं,तो एमडी जमील ए खान फरार चल रहा है।