Video,सीओं पर ट्रैक्टर चढ़ाने,चालक को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने की कोशिश! खुराफातियों ने बस में भी की तोड़कर, हादसे के बाद चार घंटे तक चला हंगामा, विधायक और पुलिस की सूझबूझ से चार घंटे के बाद निपटा मामला
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर के वार्ड नंबर 25 में स्कूली बस से सात वर्ष के बच्चे की मौत के बाद खुरापाती तत्वों ने जमकर हंगामा किया। बस में तोड़फोड़ के साथ ही, पुलिस अभिरक्षा में बस के चालक से मारपीट और उसे छुडने की भी कोशिश की गती,यहां तक के सीओं सिटी पर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया गया। इधर पुलिस पूरी तरह सस्पेंस बनाए रही, जिसके चलते विधायक शिव अरोरा और पुलिस की सूझबूझ से मामले का चार घंटे में निपटारा हो सका।
गौरतलब तलब है कि शुक्रवार को प्रातः प्रीतविहार के बारादरी रोड पर जीडी गोयनका स्कूल की बस से यूपी के एक व्यक्ति के सात वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बस के चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। शुरुआत में लोग स्कूल प्रबंधन को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे। सूचना पर कोतवाल विक्रम सिंह राठौर, सीओं अनुषा बडोला, विधायक शिव अरोरा समेत तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया। पीड़ित परिवार मौके पर ही स्कूल संचालक को बुलाने की मांग कर रहा था,इधर मौके पर मौजूद शरारती तत्व मामले को तूल देने में जुटे थे, लोगों ने पुलिस अभिरक्षा में मौजूद बस चालक से मारपीट शुरू कर दी, पुलिस बहुमुशिकल उसे बचाए।इधर वार्ता के बीच पुलिस जब बस चालक को पुलिस के बाहन में ले जाने लगी तो लोगों हंगामा शुरू कर दिया,यह तक के पुलिस अभिरक्षा से बच चालक को छुड़ाने के लिए धक्का मुक्की तक हुई,इधर पुलिस वाहन के पास ही लोगों ने सीओं और पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास कर दिया। सीओं को अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक्टर के समाने से हटना पड़ा।