डीपीएस रुद्रपुर को मिली सीबीएसई नार्थ जोन-1 आर्चरी चैंपियनशिप-2022 की मेज़बानी। स्कूल के संचालक सुरजीत ग्रोवर ने प्रेस कांफ्रेंस में विस्तार दी जानकारी।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। सीबीएसई नार्थजोंन आर्चरी चैंपियनशिप 2022 का आयोजन कल 8 दिसम्बर से 10 दिसंबर तक दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में हो रहा है जिसमें 60 से अधिक टीमें सम्मिलित हो रही हैं।
स्कूल के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कल से होने वाली प्रतियोगिता की सभी तैयारियां हो चुकी है और अधिकांश टीमें रुद्रपुर पहुँच चुकी हैं।श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल को जो मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है उससे वे गौरवान्वित हुए है उन्होंने सभी टीमों को अपनी ओर से अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि आर्चरी खेल डीपीएस रुद्रपुर में पिछले एक वर्ष से विद्यालय के विद्याथियों के लिए उपलब्ध है। डीपीएस रुद्रपुर व् जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के विद्यार्थी भी भाग लेंगे। सीबीएसई नार्थ जोन-1 में कुल 60 टीमों के 250 बालक बालिकाएं में प्रतिभाग करेंगी। यह प्रतियोगिता अंडर-14, अंडर-17, अंडर 19 (बालक बालिका) वर्गों में आयोजित के जायगी। इस प्रतियोगिता में एक बार में 21 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता से इस क्षेत्र में खेलो के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार होगा क्योंकि वर्तमान समय में नव युवकों में आर्चरी जैसे खेलों का आकर्षण बढ़ता जा रहा है। युवा पीढ़ी के लिए इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। इस खेल के माध्यम से अतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे। विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता से इस क्षेत्र के खिलाडी अत्यंत लाभान्वित होंगे तथा उन्हें अंतररास्ट्रीय स्टार पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिलेगा।