Latest:
उधमसिंह नगर

सीलिंग की जमीन,एक हजार घरों को नोटिस जारी। जमीन बेचने वालों के नाम भी आने लगे समाने। प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए होगी रविवार को होगी महापंचायत। रुद्रपुर विधायक के भी शामिल होने की सम्भावना।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय सीलिंग की जमीन पर बसे लोगों की धड़कनें दिन वा दिन बढ़ती जा रही, तहसील प्रशासन की पांच टीमें अब करीब एक हजार घरों को नोटिस दे चुके हैं, नोटिस वितरण का काम 29 नम्बर तक जारी रहेगा। प्रशासन के एक्शन में आने से जमीन पर अपनी जमापूंजी लगा चुके लोगों के होश उड़े हुए है। नोटिस वितरण के बीच सीलिंग की जमीन बेचकर करोड़ों के बारे न्यारे करने वाले भूमाफिया के नाम भी समाने आने लगे हैं, जिससे साफ है अगर प्रशासन ने बुल्डोजर चलाया तो भूमाफिया की शामत ही आयेगी, उन्हें कोई नहीं बचा सकता।खबर यह भी है कि प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए रविवार को क्षेत्र के कुछ लोग महा पंचायत करने वाले हैं, जिसमें सीलिंग की जमीन पर बसे सभी लोगों को बुलाबा भेजा गया है।

गौरतलब तलब है रुद्रपुर के वार्ड नंबर 25 प्रीत बिहार फाजलपुर में 125 हेक्टेयर,375 एकड़ जमीन सीलिंग की है,जो वर्तमान में कंक्रीट में तब्दील हो चुकी है, जमीन का मामला कोर्ट में भी विचाधीन है, सीलिंग की जमीन पर हाईकोर्ट ने नौ मार्च 2017 को यथा स्थिति के आदेश पारित कर रखे हैं,इसके बाद भी सीलिंग की जमीन की खरीद फरोख्त का खेल जारी है तो फटाफट निर्माण भी हो रहे हैं, सीलिंग की जमीन पर पिछले पांच बर्ष। में ही हजारों मकान बनकर खड़े हो गए हैं, इधर दो माह पूर्व तहसील प्रशासन क्षेत्र के 152 लोगों को नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे तो मामला खुलकर समाने आ गया, तहसील प्रशासन के मुताबिक 152 लोगों में सिर्फ 20 लोग ही दास्तवेज पेश कर पाते,यानी वाकी निर्माण अवैध थे,इधर अबैध निर्माणों पर निशाना लगाने गरी प्रशासन की टीम का लोगों ने विरोध कर दिया, लोगों का कहना था कि पहले सीलिंग की जमीन पर बसे सभी लोगों को नोटिस जारी किए जाएं। लोग की मांग ने प्रशासन पांच टीमें गठित कर घर घर नोटिस वितरण का काम शुरू कर दिया है, प्रशासन की तरफ से एलाउंस मेंट भी कराया जा चुका,सभी लोगों से अपने अपने मकानों के दस्तावेज मांगे गए हैं, जिसके बाद 9 मार्च 2017 के बाद भवनों का चिन्हकरण किया जाएगा, नोटिस वितरण में लगी टीमें की मानें तो एक हजार घरों को नोटिस दिया जा चुका है,अभी करीब दो हजार घर तक पहुंचना शेष है, नोटिस वितरण के दौरान सीलिंग की जमीन बेचने वाले भूमाफियाओं के नाम भी समाने आने लगे हैं, बताया जा रहा की इसमें आधा दर्जन लोग शामिल है, प्रशासन उनपर भी सिकंजा कस सकता है,वहीं बुल्डोजर चलने की नौवत आती तो ल़ोग ऐसे लोगों से अपने नुकसान और चुकाई गरी कीमत वापस लेने की मांग भी कर सकते हैं।इधर प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए क्षेत्र के लोग रविवार को यहां पंचायत की तैयारी कर रहे हैं, बताया जा रहा की पंचायत में भीड़ जुटाने के लिए बकायदा एलाउंस मेंट भी कराया गया है,सभा में रुद्रपुर विधायक शिव आरोरा के लिए भी बुलावा भेजा गया है।

error: Content is protected !!