और पिस्टल भी नहीं खोल पाए दरोगा जी। हथियार खोलने पर पुलिस फेल,कप्तान के सामने खुली पोल।एक उपनिरीक्षक सस्पेंड,अन्य को दिया जायेगा प्रशिक्षण
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। अपराध और अपराधियों के लिहाज से उत्तराखंड का सबसे संवेदनशील जिला ऊधमसिंहनगर में पुलिस फोर्स की कार्यक्षमता बेहतर नहीं है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के द्वारा पुलभट्टा थाने के निरीक्षण के दौरान इसका खुलासा हुआ है।थाने के सभी उपनिरीक्षको और कांस्टेबल हथियार चलाना तो दूर उसे खोलने में भी फेल हो गए हैं। पुलिस की हालत देखकर खुद एसएसपी भी हैरान तो उन्होंने एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है,बाकी कर्मियों को अन्य को असलाह प्रशिक्षण के निर्देश दिए हैं। सवाल यह की एक तरफ अपराधी हाईटेक होते जा रहे है,वहीं पुलिस का जमीनी हकीकत ऐसी है,ऐसे में अपराधियों से मुकाबले के समय पुलिस उनसे कैसे मुकाबला करेगी,यह हाल सिर्फ एक थाने का नहीं है,जिले की अधिकांश पुलिस की जमीनी हकीकत ऐसी ही है।जिसकी मुख्य बजह पुलिस कर्मियों को समय समय पर प्रशिक्षण न मिलना मानी जा रही है।
शुक्रवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी पुलभट्टा थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। बताया जा रहा की निरीक्षण के दौरान थाने पर निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष पुलभट्टा सहित समस्त उपनिरीक्षको द्वारा सही तरीके से अपने असलाह की हैंडलिंग नहीं करने व खोलने जोड़ने में असफल रहने पर कड़ी नाराजगी जताई गई, जिस पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट सहित सभी उप निरीक्षकों को पुलिस लाइन जाकर तीन दिवस असलाह प्रशिक्षण लेने हेतु निर्देशित किया गया।उसके अतिरिक्त थाने पर नियुक्त आरक्षी व मुख्य आरक्षियों द्वारा सही तरीके से अपने असलाह की हैंडलिंग नहीं करने व खोलने जोड़ने में असफल रहने पर सभी को दो शिफ्ट में पांच दिवस पुलिस लाइन जाकर असलाह के रखरखाव व प्रशिक्षण प्राप्त के लिए निर्देशित किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में दिए गए स्टैंडिंग ऑर्डर का पालन नही करने पर उप निरीक्षक कीर्ति भट्ट को लाइन हाजिर किया गया ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष को एमवी एक्ट से संबंधित वाहनों व अन्य मालों के निस्तारण हेतु 01 माह में आवश्यक कार्रवाई को निर्देशित किया गया ।उसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पुल भट्टा पर उप निरीक्षकों का OR लिया गया तथा विवेचनाओ व प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए । थाना पुलभट्टा का निरीक्षण किए जाने पर उनके द्वारा थाना पुल भट्टा का नवनिर्माण कार्य किए जाने हेतु प्रपोजल बनाकर पुलिस मुख्यालय भेजने हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष का भवन, बैरिक, मालखाना, मैस आदि की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पुलभट्टा पर ग्राम चौकीदार व आम जनमानस के साथ गोष्टी की गई तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर शीघ्र से शीघ्र निराकरण करने हेतु थानाध्यक्ष पुलभट्टा को निर्देशित किया गया
निरीक्षण के दौरान सलामी गार्द इंचार्ज उपनिरीक्षक दीपा अधिकारी को ₹300 व गार्द को ₹200 नगद इनाम की घोषणा की गई