हमारे लिए राम साबित हुए रामपाल। ट्रांजिट कैंप में सड़क निर्माण पर बोले लोग, मेयर रामपाल सिंह ने सड़क का शुभारंभ।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर 3 में कई वर्षों से खस्ताहाल बजरंग केबल वाली गली में सड़क निर्माण का मेयर रामपाल सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तम दत्ता और रामप्रकाश गुप्ता के साथ संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शुभारम्भ किया। कालोनीवासियों द्वारा इस सड़क की मांग लम्बे समय से की जा रही थी। सड़क का निर्माण शुरू होने पर कालोनीवासियों ने मेयर रामपाल सिंह का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया और मिष्ठान वितरित कर खुशी व्यक्त की।
इस अवसर पर कालोनी के निवासी मार्कण्डेय मिश्रा ने कहा कि इस सड़क के निर्माण की मांग वह कई बार जनप्रतिनिधियों से कर चुके थे। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध नहीं ली। मेयर रामपाल सिंह से के समक्ष मात्र एक बार उन्होंने इस सड़क की समस्या रखी तो उन्होंने छह माह के भीतर ही सड़क का निर्माण शुरू कराकर कालोनीवासियों का राहत दिलाने का काम किया है। उन्होंने इस सड़क के उद्धार के लिए मेयर रामपाल सिंह का आभार व्यक्त किया। वहीं मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि शहर के सभी वार्डों का विकास उनकी प्राथमिकता है। विकास कार्यों को जनभावनाओं के अनुरूप धरातल पर उतारा जा रहा है। जनता से किये गये वायदों को पूरा करने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए नगर निगम के स्तर से कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। चार सालों में उन्होंने अपने हर वायदे को पूरा करने का प्रयास किये हैं। आगे भी शहर के हित के लिए वह अपने प्रयास जारी रखेंगे। भाजपा नेता उत्तम दत्ता ने कहा कि मेयर रामपाल सिंह एक साधारण परिवार के व्यक्ति हैं और वह हर व्यक्ति का दर्द समझते हैं। उनके जैसा सीधा और सरल स्वभाव का मेयर मिलना शहरवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। भाजपा नेता रामप्रकाश गुप्ता ने कहा कि मेयर रामपाल जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी विकास परक सोच का लाभ पूरे शहर को मिल रहा है। आज रूद्रपुर शहर विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है।
we
इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता,वरिष्ठ भाजपा नेता राम प्रकाश गुप्ता, पार्षद विधान राय,मुकेश पाल,शंकर विश्वास, संजीव गुप्ता,आनंद गुप्ता, सर्वेश रस्तोगी, संजीव रस्तोगी, निमाई अधिकारी, चोखे लाल गंगवार, मनोज कर, हीरालाल राठौर, किशन मंडल, छेदा लाल राठौर, नंदराम टम्टा, रतन दास आदि लोग उपस्थित रहे।