हल्दी और सरसों तेल के नमूने फेल।,मैसर्स अन्नपूर्णा फूड़ पर लगा 45 हजार का जुर्माना। खाद्य विभाग की टीम रुद्रपुर और काशीपुर में चलाया चैंकिंग अभियान कई रिटेल स्टोर से भरे खाघ सामग्री के सैमपिल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर मौजूद मैसर्स अन्नपूर्णा फूड़ सिमला पिस्तौर कंपनी के हल्दी और सरसों तेल के सम्पल फ़ैल हो गए हैं। कोर्ट ने दोनों सैम्पल फेल होने पर कंपनी पर 45 हजार का जुर्माना लगाया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडेय के मुताबिक विभाग की तरफ से 21फरवरी 2022. को सैम्पल लिए लेकर जांच के लिए लेव भेजे गए थे,20 फरवरी 2023 को आयी जांच रिपोर्ट में हल्दी और सरसों के तेल के सैम्पल फेल होने पर केस दर्ज किया गया था, अपर जिलाधिकारी के कोर्ट में सुनवाई के बाद कंपनी पर हल्दी पाउडर का नमूना फेल होने पर 20 हजार और सरसों तेल का सैम्पल फेल होने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
इधर शनिवार को विभिगा की तरफ से रुद्रपुर के आवास विकास स्थित रायल मार्ट और जी मार्ट से धनिया पाउडर, क्रीम,दूर,दाल मखानी, व काशीपुर में रिलायंस रिटेल स्टोर व पतांजली स्टोर से धनिया पाउडर व अन्य खाद्य सामग्री के सैम्पलिंग की गरी। जिसे जांच के लिए भेजा गया है।टीम में खाघ अधिकारी अपूर्ण शाह, आशा आर्य,पवन कुमार आदि मौजूद थे