Latest:
उधमसिंह नगर

होटल ASDR में ताला, शीघ्र होगा सीज। पुलिस ने मजिस्ट्रेट को भेजी रिपोर्ट।विना नक्शा और ग्रीन बैल्ट पर बना है होटल। होटल के मालिक पर भी हो सकती कार्यवाही।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)‌। जिस्मफरोशी का अड्डा बने शहर के होटल एएसडीआर सीज हो सकता है, पुलिस ने होटल में ताले डालकर रिपोर्ट मजिस्ट्रेट को भेजी थी।
देवभूमि को कंलकित करने वाले होटल एएसडीआर की कहानी बहुत चौकाने वाली है,होटल जिस्मफरोशी का धंधा तो होता ही था,होटल की बिल्डिंग भी अवैध है,होटल का निर्माण बिना नक्शे के हुआ है,तो होटल स्वामी ने ग्रीन बैल्ट पर भी निर्माण कर लिया है।
आपको बता की आवास विकास रोड पर रविन्द्रनगर में खुले होटल की पोल तीन दिन पहले पुलिस की छापेमारी के बाद खुली थी,होटल के 23 कमरों में से 20 कमरों में युवक और युवतियां ठहरी हुई थी,जिनकी होटल के रजिस्ट्रार में न तो एंट्री थी और न ही उनसे आईडी प्रूफ लिया गया था, जिसमें तीन नाबालिग लडकियां भी शामिल थी। जिसमें दो छात्राएं बताई जा रही है। मोहल्ले के लोगों हंगामा करते हुए कहा था की होटल में प्रतिदिन कम उम्र के लड़के लड़कियां आती है,स्कूली ड्रेस भी छात्राओं को लेकर लोग आते हैं। मामले में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इंर्चाज बंसती आर्य और सीओं सिटी ने नाबालिग युवतियों और उन्हें लाने वाले लोगों को पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया था बाद में होटल के संचालक और मैनेजर समेत पांच लोगों पर पास्को समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
इधर इस मामले एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इंर्चाज बंसती आर्य ने बताया की फिलहाल होटल में ताले डाल दिया गए हैं। पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय को भेजी गई है, जिसके बाद उसे सीज करने की कार्यवाही होगी।

error: Content is protected !!