चोरी के 16 दोपहिया वाहनो के साथ 01ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार।आरोपी पूर्व में भी जा चुका है दोपहिया वाहनों की चोरी में जेल।कप्तान ने पुलिस टीम को 2,000 रुपए के ईनाम की कि घोषणा।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर की गदरपुर पुलिस ने एक आटोलिफ्टर को गिरफ्तार कर चोरी की 16 बाइकें बरामद की है। आरोपी पहले भी बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2000 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने एसपी काशीपुर अभय सिंह के साथ गदरपुर थाने में खुलासा करते बताया हर्षपाल सिह पुत्र श दर्शन सिह निवासी ग्राम कैलाशपुर, थाना गदरपुर, जिला उधमसिंह नगर की तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 219/2024 धारा-303(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
जिनको लेकर थाना गदरपुर मे एक पुलिस गठित की गयी उक्त टीम द्वारा थानाध्यक्ष गदरपुर के कुशल नेतृत्व मे आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन, कर सुरागरसी पतारसी तथा मुखबिर मामूर किये गये उक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.08.2024 को सुरागरसी पतारसी करते हुए लगडाभोज दिनेशपुर मोड के पास से दीपक उर्फ साबी पुत्र दर्शन सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर हाँल निवासी कुलवंत नगर जिला ऊधम सिंह को थाना गदरपुर पर पंजीकृत FIR NO 219/2024 धारा-303(2) बीएनएस मो0सा0 से संब्धित मोटर साईकिल H.F डीलक्स रजि0 नं0 UK 06 AS 9122 के साथ पकडा गया। पकडे गये इस व्यक्ति से सख्ती से पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि पकडी गयी मो0 सा0 उसने राजपुरा काँलोनी गदरपुर से दिनाँक 24/07/2024 को शाम 05 बजे के चोरी करना बताया साथ ही इसकी निशादेही पर चीनी मील के जंगल में झाडियों व पेड की आड मे चोरी की गयी 14 अन्य़ मोटरसाईकिले तथा 01 स्कूटी सहित कुल 16 दोपहिया वाहन भी बरामद किये गये। जिसके विषय मे पूछताछ पर इसके द्वारा बताया कि उपरोक्त मोटरसाइकिलें उसने गदरपुर, मैन बाजार, तेजा फौजा, महतोष सूरजपुर से चोरी की गयी थी । अभियुक्त दीपक उर्फ साबी को इसके जुर्म धारा धारा 303(2)/317(1) B.N.S व 35/106 B.N.S.S के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । अभियुक्त दीपक उर्फ साबी प्रायः हाट बाजार एवं गली मोहल्लो मे कमजोर लाक एवं बिना लाक लगी मोटर साईकिलो को टारगेट करके उन मोटरसाईकिलो को चोरी कर गाँव देहातो मे औने पौने दामो मे बेचता है । अभियुक्त दीपक उर्फ साबी एक अभ्यस्त वाहन चोर है जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानो मे वाहन चोरी के अभियोग दर्ज है। दीपक उर्फ साबी के विरूद्ध थाना गदरपुर मे वर्ष 2022 मे गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग भी दर्ज किया गया।