Latest:
उधमसिंह नगर

रुद्रपुर के अवैध अस्पताल में 06 दिन के मासूम की मौत।अस्पताल में जानवरों की तरह भरे थे मरीज। मौके पर पहुंची पुलिस,बिना डाक्टर के संचालित हो रहा अस्पताल।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर के प्रीत बिहार क्षेत्र में अवैध रुप से संचालित एक अस्पताल में 06 दिन के मासूम की मौत हो गई। अस्पताल में इससे पहले भी कई बच्चों की मौत की बात समाने आती है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अस्पताल में कोई डाक्टर भी नहीं मिला है।

जानकारी के मुताबिक शहर के प्रीत बिहार क्षेत्र में संचालित अस्पताल में मंगलवार को गुरुनानक डिग्री कालेज के निकट निवासी नीरज ने अपने तीन दिन के बालक को भर्ती कराया था।जिसकी गुरुवार को मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मंच गया। परिजनों ने बच्चे की मौत गलत दवा,व इंजेक्शन देने की बजह से होने के आरोप लगाए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मौके पहुंची तो अस्पताल में कोई भी डाक्टर मौजूद नहीं था, बताया जा रहा कुछ अस्पताल में कोई भी डिग्रीधारी चिकित्सा नहीं है। अस्पताल के संचालक ने एक अस्पताल में कुछ दिनों बतौर कंपाउंडर काम करने के बाद अस्पताल खोले रखा है,जिसका स्वस्थ्य विभाग से रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया है। लोगों की मानें तो अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में एक महिला समेत कई बच्चों की मौत हो चुकी है। विना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल का संचालन कैसे हो रहा था,यह अपने आप में बड़ा सवाल है,


अवैध अस्पताल में जानवरों की तरह भरे थे मरीज
मासूम की जिंदगी छीनने वाले अवैध अस्पताल में मरीजों को जानवरों की तरह रखा गया। छोटे छोटे कमरों में बैडों में कई कई मरीज लेटे हुए मिले हैं, जबकि नाबालिग कंपाउंडर मरीजों की देखभाल में लगा हुआ था।
अस्पताल की विल्डिंग भी अवैध
बताया जा रहा कि जिस भवन में अस्पताल का संचालन हो रहा है,उसकी विल्डिंग अवैध है। अस्पताल जिस भवन में संचालित हो रहा है,वह क्षेत्र सीलिंग प्रभावित क्षेत्र में आता है,जिसपर हाईकोर्ट निर्माण पर रोक लगा चुका है, इसके बाद भी संचालन ने सांठगांठ करके भवन का निर्माण किया है।

error: Content is protected !!