Latest:
उधमसिंह नगर

10.50 लाख की स्मैक के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार। पूछताछ में आरोपी ने उगले ऊधमसिंहनगर के कई स्मैक कारोबारियों के नाम। एसएसपी ने दिया पुलिस टीम को ढाई हाजर का ईनाम

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर (एसएनबी)। जनपद की पुलभट्टा पुलिस ने यूपी के स्मैक तस्कर को 110 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। पुछताछ में आरोपी ने जिलें के कई अपने साथियों के नामों का भी खुलासा किया है। पकड़ी गयी स्मैक की कीमत 10.50 लाख रुपया बताई जा रही है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम को 2500 रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताविक पुलभट्टा पुलिस ने गत दिवस चैकिंग के दौरान गोला पुल के पास से जसविन्दर सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी वमनपुरी भागीरथ थाना पूरनपुर पीलीभीत यूपी को 110 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी के मुताविक आरोपी खुद नशा नही करता है। वह यूपी के बरेली क्षेत्र में खुद पाउडर व पावर लाकर स्मैक तैयार “करने का काम करता था। उसके निजी बैंक एकाउंट खाते में भी वडा लेन-देन पकड़ में आया है। आरोपी ने पुछताछ में जनपद के कई अपने साथियों के नाम बताया है, जो स्मैक खरीदने का काम करते थे। थानाध्यक्ष पुलभट्टा के मुताबिक पीलीभीथ का रहने वाल वलजिन्दर सिंह पुत्र वरियम सिंह भी उसके साथ स्मैक का काम करता है। उसके खिलाफ एनटीपीएस एक्ट के 3-4 मुकदमे भी दर्ज है। वही पूछताछ में आरोपी ने गदरपुर निवासीस्मैक करोवारी तौहीद, अजीम, युनुस को स्मैक सप्लाई करने का भी खुलासा किया है। पुलिस ने मुकदमे उनके नाम शामिल कर लिए है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई पवन जोशी, सुरेश पासवोला, हे क धरमवीर, महेन्द्र, चारू पंत आदि शामिल थे।

 

error: Content is protected !!