12 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार। एसटीएफ व पुलभट्टा पुलिस के संयुक्त अभियान में मिली सफलता
ए ए तन्हा
किच्छा। एस टी एफ टीम एवं कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश बदायूं के स्मैक तस्कर को 12 लाख रुपए की स्मैक के साथ उस समय गिरफ्तार कर लिया जब बरामद स्मैक को थाना क्षेत्र के कई इलाकों में बेचने जाने वाला था। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।
कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए सी ओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि एसटीएफ के सी ओ सुमित पांडे के नेतृत्व में एसटीएफ टीम एवं सितारगंज सर्किल के सी ओ ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर रोड पर एक निजी कंपनी के पास एक युवक को हिरासत में ले लिया। तलाशी लिए जाने पर उसके पास से 120 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 12 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस पूछताछ में हिरासत में लिए गए युवक ने अपना नाम बदन पाल पुत्र अजयपाल निवासी खुनक खाना बिनावर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में हिरासत लिए गए स्मैक तस्कर युवक ने बताया कि वह पूर्व में भी स्मैक की डिलीवरी कर चुका है। स्मैक तस्कर ने पुलिस को जानकारी दी कि वह लम्बे समय से स्मैक तस्करी में शामिल है। स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले सी ओ ओमप्रकाश शर्मा,एसटीएफ के सी ओ सुमित पांडे,कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील सतेडी,एस आई ओमप्रकाश नेगी, का0 दीपक बोरा, एवं एसटीएफ, एन टी एफ टीम के उपनिरीक्षक विपिन चन्द्र जोशी, बृजभूषण गुरुरानी, प्रकाश चंद्र भगत का0 गोविंद सिंह वीरेंद्र सिंह मनमोहन सिंह अमर जी सिंह नवीन कुमार आदि थे।
फोटो केसीएचपी 1 किच्छा 12 लाख रुपए की स्मैक के साथ पुलिस हिरासत में यूपी का स्मैक तस्कर बदन पाल।