Latest:
उत्तराखंड

12 चोरी के बाद आस्था के दर पर अपराध। लाखों लोग गुरु के कर रहे दर्शन,चोर ने कर दिया काम। गदरपुर के विक्की बजाज की कहानी से पुलिस भी हैरान।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर (खबर धमाका)। एक दर्जन चोरी में जेल जा चुके गदरपुर के विक्की बजाज ने अपने खाते में 13 वी बढ़ोत्तरी आस्था के मंदिर से की है। जी है,जिस अस्था के समागम में लाखों लोग अपने सब काम काज छोडकर गुरु के दर्शन आए थे,उसी समागम में गदरपुर का विक्की बजाज गया तो जरुर था, लेकिन गुरु के दर्शन करने नहीं बल्के चोरी करने गया। अब तक बाईकों पर हाथ साफ करने वाले विक्की ने यहां से टैक्टर ट्राली पर हाथ साफ कर डाला।

एसपी सिटी मनोज कत्याल ने टैक्टर-ट्राली चोरी का खुलासा करते हुए बताया की किच्छा रोड पर 02 से 05 अक्टूबर के वीच राधा स्वामी सत्संग समागम हुआ था। सत्यसंग समागम में रामपुर के ग्राम धनेली निवासी गौरव कुमार अपनी टैक्टर- ट्राली लेकर आया था। जहाँ से उसका टैक्टर-ट्राली चोरी हो गया है। गौरव की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच करने के वाद टैक्टर-ट्राली वरामद कर ली है। पुलिस के मुताविक टैक्टर-ट्राली गदरपुर के वार्ड नवर 09 निवासी विक्की वजाज ने चोरी की थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया। विक्की वजाज शातिर चोर बताया है। उसके खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में 07, थाना ट्रांजिट कैंप में 04, थाना गदरपुर में एक चोरी का मुकदमा दर्ज है।

पुलिस टीम में एसएसआई अर्जुन गिरी, एसआई मोहन चंद्र जोशी, आशोक कांडपाल, हेकास्टेवल सुभाष प्रसाद थे।

error: Content is protected !!