रुद्रपुर से 12 वर्षीय छात्र गायब,परिजन परेशान। स्कूल जाने के बाद नहीं लौटा घर
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर मोहल्ला रम्पुरा से एक 12 वर्षीय बालक गायव हो गया।काफी खोजबीन के बाद भी बालक का सुराग न लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है।
जानकारी के मुताबिक रम्पुरा के काली मंदिर के निकट निवासी नरेन्द्र कुमार साहू का 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा साहू मोहल्ले में ही एक स्कूल में पढ़ाई करता है। परिजनों के मुताबिक बुधवार को कृष्णा स्कूल गया। करीब 10 बजे वह कुछ काम से घर आया था, जिसके बाद स्कूल चला गया।दोपहर12:30 जब छुट्टी हुई तो वह घर नहीं आया। परिजनों ने स्कूल जाकर पता किया तो स्कूल प्रबंधन ने बताया कि वह वापस लौटकर नहीं आया है। छात्र की परिजनों ने काफी खोजबीन की , लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है।