Latest:
उधमसिंह नगर

15 दिन में पूरा हो जाएगा गदरपुर बाईपास का निर्माण। स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे डीएम युगल किशोर पंत को कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने दिया भरोसा।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के गदरपुर में लंबे समय से निर्माणधीन बाईपास का निर्माण 15 दिन में पूरा हो जाएगा। रोड के स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे जिलाधिकारी युगल किशोर पंत कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने इसका भरोसा दिया है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गदरपुर बाईपास सड़क का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यो का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शीघ्रता से सड़क निर्माण कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि रोड सेफ्टी टीम द्वारा आॅडिट करा कर आवागमन प्रारम्भ किया जा सकें। उन्होने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे है वे गुणवत्तयुक्त हो इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि नेशनल हाईवे से नीचे की ओर जाने वाली सर्विस रोड के निर्माण को भी शीघ्रता से पूर्ण किया जाये ताकि लोगों के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होने कहा कि हाईवे पर सांकेतिक चिन्ह भी लगाया जाये।
कार्यदायी संस्था के कर्नल आरपी सिंह ने बताया कि 15 दिन के भीतर निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि शीघ्रता से सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने के लिये दिन और रात निरंतर निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गंुजन सुखिजा, उप जिलाधिकारी राकेश तिवारी, कार्यदायी संस्था के कर्नल आरपी सिंह, एसके साही आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!