सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की पुलिस ने उतारी खुमारी। जनपद में 162 की गिरफ्तारी।154 वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के चलते जनपद में व्यापक स्तर पर चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों व शराब पीकर उपद्रव करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। पुलिस ने 162 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान कर जुर्माना वसूला गया। पुलिस की कार्रवाई के चलते शराब पीने और पिलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी ने सख्त हिदायत दी है कि सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने व पिलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
https://www.facebook.com/share/v/14ZJGGpp7p/
https://www.facebook.com/share/v/14iEgqn7KT/
https://www.facebook.com/share/v/19mFHxXJdU/
https://www.facebook.com/share/v/1DmBzqepki/
ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें
154 वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई
रुद्रपुर। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 154 वाहन चालकों का एमवी एक्ट में चालान किया गया। इनमें 3 वाहनों को सीज किया गया। 4 व्यक्तियों के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट की कार्यवाही की गई और 23 लोगों के कोर्ट के चालान किए गए। शराबियों के विरुद्ध ऊधम सिंह नगर पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।