Latest:
उधमसिंह नगर

सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले 200 लोग गिरफ्तार।जनपद के अलग-अलग स्थानों पर हुई कार्रवाई 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व शराब पीकर हुड़दंग करने वालो के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस ने बीते देर रात जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 200 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। इससे पहले भी पुलिस तमाम लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस द्वारा आचनक शुरू हुई इस कार्यवाही से सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने एवं नशा करके हुड़दंग मचाने वाले के होश उड़े हुए हैं।

 

https://www.facebook.com/share/v/1HhynMZvh5/

https://www.facebook.com/share/v/12BEbPphsP2/

https://www.facebook.com/share/v/1Br4MgFJR1/

https://www.facebook.com/share/v/1Eugpucv4C/

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी दिन की बड़ी खबरें

error: Content is protected !!