रुद्रपुर पुलिस की होटल-ढाबों पर रेड।जाम छलका रहे 23 लोग गिरफ्तार
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)।अगर आप होटल-ढाबों के साथ ही सार्वजनिक स्थान पर जाम छलका रहे हैं या फार माहौल खराब कर रहे तो फिर आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है,हो सकता है कि आपकी रात हवालात में गुजरे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ऐसा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। रुद्रपुर पुलिस ने इसी अभियान के तहत गत रात्रि होटल -ढाबो पर रेड कर 23 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की है।
https://www.facebook.com/share/v/18LTQhULJL/
लिंक में देखिए कहां चलती कार में धधकीं आग
रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई नवीन बुधानी के मुताबिक एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर वर्तमान में शराब पीने व पिलाने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा दौराने होटल ढाबा चैकिंग मै 23 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई ।