सामिया लेक सिटी में लगेंगे 8000 हजार पौधे।हरेला पर्व पर पौधारोपण के साथ शुभारंभ
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर काशीपुर रोड पर स्थित सामिया लेक सिटी अब ग्रीन सिटी में तब्दील होगी। कालौनी में 8000 पौधों का रोपण किया जायेगा,इसका शुभारंभ हरेला पर्व पर पौधारोपण के साथ हुआ है
हरेला पर्व के उपलक्ष्य में सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड द्वारा सामिया लेक सिटी परियोजना में सामिया लेक सिटी होम बायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श विकास कक्कड़ के मार्ग दर्शन में वृक्ष रोपण का कार्य किया गया।
सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड द्वारा अपनी संचालित लेक सिटी परियोजना को अति सुन्दर बनाने के लिए इस बरसात में लगभग 5000 से 8000 पौधे रोपने का निर्णय लिया गया है बहुत से प्लांट मात्र दो साल में 30 फीट के हो जायेंगे! प्रबन्ध निदेशक सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स लिमिटेड सामिया लेक सिटी रुद्रपुर के मुताबिक कालौनी के हित में लगातार कदम उठाए जा रहे। कालौनी की सड़कें ठीक हो चुकी है,अब हरियाली पर काम हो रहा है।