ऊधमसिंहनगर में 803 बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)।- लोकसभा सामान्य निर्वाचन में ऐसे मतदाता जो 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के है एवं दिव्यांग है जो मतदान के दिन अपने पोलिंग बूथ में नही पहुंच सकते ऐसे मतदाताओं को आज तिसरे दिन विधानसभावार घर-घर जाकर मतदान कराया गया। घर-घर मतदान के अन्तिम दिन 06 अपसेंटी बुर्जुग व दिव्यांग मतदाताओं मतदान किया गया इस तरह जनपद कुल 853 बुर्जुग व दिव्यांग मतदाता जिनकों घर पर मतदान कराया जाना था जिसमे से 803 बुर्जुग व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मत का प्रयोग किया गया।
इस तरह विधानसभा जसपुर में कुल 85 बुर्जुग व दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मत डाले गये इसी तरह काशीपुर 71, बाजपुर मंें 100, गदरपुर 62, रूद्रपुर 86, किच्छा 95, सितारगंज 106 नानकमत्ता 84 व खटीमा विधानसभा में 114 बुर्जुग व दिव्यांगो द्वारा मत का प्रयोग किया गया। एसेंसिएल सर्विस के 20 मतदाता फैसिलिटेशन सेंटर में अपना मत डालेगें तथा 30 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता अनुपस्थित पाये गये।