Latest:
राष्ट्रीय

ज्योति की हिमाकत लाखों महिलाओं पर पड़ेगी भारी! शोसल मीडिया पर लोग करने लगे कमेंट।हमें नहीं बनना है हीरा ठाकुर। प्रयागराज में पीसीएस अधिकारी बनने के बाद पति को ठुकराने का मामला

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। दुनिया में कहानी और किस्से तो बहुत होते हैं, लेकिन कुछ किस्से ऐसे होते हैं जो नज़ीर बनकर पूरे समाज को फायदा या घाटा पहुंचाते हैं। प्रयागराज की ज्योति की कहानी भी कुछ ऐसी है,जो धीरे-धीरे नज़ीर बनती जा रही। पीसीएस बनाने के बाद जिस तरह उसने अपने पति को ठुकराया है,उसको लेकर शोसल मीडिया में बहस छिड़ गयी है,लोग कह रहे की आने वाले समय में उन महिलाओं पर असर डालेगी,जो शादी के बाद पढ़ने लिखने की चाहत रखती है।जब भी कोई बेटी ससुराल जाकर पढ़ने लिखने की बात करेगी तो उसके पति और ससुराल वालो के दिमाग में ज्योति की कहानी ज़रुर समाने आयेगी।

 

हो भी क्यों न, प्रयागराज के जिस आशोक ने अपनी पत्नी ज्योति को शादी के बाद पढ़ा लिखाकर पीसीएस अधिकारी बनाया है,आज उसने ही उसकी जग हसाई करा दी है,यह मामला शोसल मीडिया से लेकर,टीबी चैनलों,प्रिंट मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रहा है। ज्योति कह रही रही की अशोक ने उसे धोखे में रखकर शादी थी, सवाल यह है की अशोक ने यदि झूठ बोला था तो ज्योति आठ साल चुप क्यों रही। अब जब वह अधिकारी बन गयी है तो उसे अपने पति में खोट नजर आ रहा है।
लेकिन समाज को उसकी बात पर भरोसा नहीं है। उसका यह कदम भविष्य में नज़ीर बनेगा यह भी तय है। हो भी क्यों न, ससुराल में जाने के अधिकांश महिलाओं की शिक्षा प्रभावित हो जाती,कुछ ही लोग उन्हें आगे बढ़ने का मौका देते हैं, लेकिन जब ज्योति जैसे किस्से समाने आयेंगे,तो कौन जोखिम उठायेगा।

error: Content is protected !!