Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में नकली शराब फैक्ट्री प्रकरण में एसआईटी गठित। कप्तान ने एसआईटी का गठन कर विवेचक भी बदला। आबाकारी विभाग तक जा सकती है आंच

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के गूलरभोज क्षेत्र में पिछले दिनों पकड़ी गयी नकली शराब फैक्ट्री की अब एसआईटी जांच करेगी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जांच के लिए एस आई टी का गठन कर, मामले की जांच कर विवेचक को बदल दिया है,अब इसकी जांच गदरपुर थानाध्यक्ष करेंगे।
गौरतलब है की गदरपुर क्षेत्र के गूलरभोज में 27 जून को एस ओजी टीम ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था,मौके से भारी मात्रा में नकली शराब, विभिन्न ब्रांडों के रैफर बोतल व सामग्री बरामद हुए थी, बताया जा रहा की यह फैक्ट्री लंबे समय से संचालित हो रही थी, ऐसे सवाल यह उठ रहा है,की लंबे समय से संचालित शराब फैक्ट्री की जानकारी आबाकारी विभाग और स्थानीय पुलिस क्यों नहीं लगी। मामले में आबकारी आयुक्त दो निरीक्षक समेत आधा दर्जन कर्मियों को सस्पेंड कर चुके हैं,वहीं चौकी इंचार्ज से जांच छीने जाने के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की आंशका पैदा हो गयी है। फिलहाल एसएसपी गठित की एह आईटी की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी बाजपुर को सौंपी है,एसआईटी की सहायता के लिए एसओजी प्रभारी के साथ ही थानाध्यक्ष, 02 उपनिरीक्षक व 06 कांस्टेबल को शामिल किया गया है। एसआईटी की जांच पर एसएसपी भी निगरानी रखेंगे। टीम हर 15 दिन उन्हें जांच की रिपोर्ट पेश करेंगी।
इधर सूत्रों की मानें तो एसआईटी जांच की आंच आबकारी विभाग तक जायेगी।

error: Content is protected !!