नवागत डीएम के समाने पत्रकारों ने उठाया प्रेस क्लब का मुद्दा। करोड़ों की बिल्डिंग बन चुकी है सफेद हाथी। डीएम ने दिया परीक्षण कर खुलवाने का भरोसा।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर में सफेद हाथी बन चुका प्रेस क्लब भवन के ताले अव खुलाने की उम्मीद जाग गयी है। नवागत जिलाधिकारी की पहली बैठक में पत्रकारों द्वारा मामला उठाए जाने पर इसकी उम्मीद जगी है।
सोमवार को नवागत डीएम उदयराज सिंह ने पत्रकारों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने पत्रकारों से परिचय प्राप्त करने के वाद उनके समस्याएं भी सुनी। इस दौरान पत्रकारों ने जर्जर हो चके प्रेस क्लव भवन के ताले खुलवाने की मांग। पत्रकारों ने डीएम को बताया की राज्य गठन के बाद एनडी तिवारी सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रेस क्लव भवन बना था, लेकिन तब से उसमें ताले पड़े है। करोडो की लागत से बना प्रेस क्लव भवन जर्जर हो चुका है, तो उसके बडे-बडे पेड, झांडिया उग आयी है। प्रेस क्लव भवन जिस उद्देश्य से बना था वह अभी तक पूरा नही हुआ है।इसको लेकर सभी पत्रकार लगातार एकजुट होकर मांग भी उठाई रहे हैं। पत्रकारों ने बताया की प्रेस क्लव को लेकर सभी पत्रकार एक साथ है। इधर नवागत डीएम ने भरोसा दिया की वह पूरे मामले की जांच कर प्रेलस क्लब में पड़े ताले खुलवाएंगें। उन्होंने पत्रकारों की अन्य समस्याओं को भी परीक्षण कर पूरा करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा की सरकार की मंशा के अनुसार विकास कार्यों को आगे बढ़ायेंगे। इस दौरान अनिल चौह्यन, विजय फुटेला, सौरभ गंगवार, नरेन्द्र राठौर, ललित शर्मा, राजीव चावला,सुरेन्द्र गिरधर, विजय आहुजा, विजय वत्रा, राजीव शुक्ला, मुकेश गुप्ता, अरविंद पाण्डे, गोपाल भारती, ब्रजेश शुक्ला, अर्जुन कुमार, फणेन्द्र नाथ गुप्ता, चंदन वंगारी समेत तमाम पत्रकार मौजूद थे।