Latest:
राष्ट्रीय

ऊधमसिंहनगर में सनसनीखेज गोकशी प्रकरण का पर्दाफाश,यूपी के दो कसाई गिरफ्तार,दो फरार। एक आरोपी पर यूपी में दर्ज है,40 मुकदमे। दिल्ली नंबर की काली सेंटरों कार से घूमते थे आरोपी पूर्व में दो आरोपियों की यूपी पुलिस से हो चुकी है मुटभेड़।

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। सिडकुल क्षेत्र में पिछले दिनों हुई गौकसी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए रामपुर के दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। पूर्व में घटना में शामिल दो आरोपी अभी फरार है। दो आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ भी हो चुकी है।आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी होगी। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 2500 सौ रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।

 

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक 20 जून को सिडकुल क्षेत्र में अज्ञात लोगों द्वारा गौवंशीय पशुओं को काटकर फेंका गया था। मौक से गोवंशीय पशुओं के 02 अदद सिर, 02 अदद खाल, 06 अदद पैर सड़ी गली अवस्था बरामद हुए थे। घटना की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया गया जिनके द्वारा बरामद हुए पशु के अंगो की च की तथा उक्त बरामदगी की गोवंशीय पशु के अंग होने की पुष्टि की। प्रभारी निरीक्षक पंतनगर द्वारा तत्काल ही उक्त प्रकरण में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गोवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया। श्रीमान पारित पुलिस अधीक्षक जनपदमसिंह नगर द्वारा घटना के अनावरण हेतु SP क्राईस SP मिटी तथा CO सिटी के निर्देशन में थाना पतनगर चौकी सिडकुल मा SOG की टीम गठित की उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के CCTV फुटेज खंगाले एवं पारसी सुरागरसी की दिनांक 04.07 2023 को पुलिस को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त की घटना करने वाले व्यक्ति आज भी सड़क किनारे लावारिस घूमती गायों को काटने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस द्वारा हल्द्वानी रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास से इमरान पुत्र अफसर अली झा 27 वर्ष निवासी ग्राम खिंदरपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर आशि तथा मोहम्मद अहमद अली उम्र 26 वर्ष निवासी मोहल्ला घर मदन खाँ निकट तकिया रथरशारथाना कोतवाली जिला रामपुर को पकड़ लिया। अभियुक्त इमरान के कब्जे से गोवध करने के उपकरण अदद 01 अददरी तथा 02 अदद चापड लौह धातु के बरामद । तथा अभियुक्त मौहम्मद अली के कब्जे से 0 अदद तमंचा 315 और नए एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ दोनों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा दिनांक 19-20.06 2023 की रात में सिडकुल में लावारिस घूम दो गायों को काटा था तथा जिसमें उनके साथी नवा नूरपुत्रः हयान नूर उम्र करीब 32 वर्ष निवासी पर न खाँ थाना गंज जिला रामपुर अ० तथा दानिश पुत्र अफसर अली उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम खिदरपुर थाना अज़ीमनगर जिला रामपुर 3020 भी शामिल थे। पूछताछ में पता चला कि इन लोगों द्वारा हीरा बनाकर गो तस्करी की जाती है तथा इस गैंग का लीडर नाव तूर है। नवाब नूर के पास दिल्ली नम्बर की काले रंग की गाड़ी है इसी गाड़ी से वे लोग गो तस्करी करते हैं। घटना करते समय दानिश गाड़ी चलाता है तथा नवाब नूर ब्रेड आदि का लालच देकर गोवंशीय पशुओं को पकड़ता है तथा पकड़ने के बाद ये चारों मिलकर उसका वध करते हैं एवं उसका मांस व

खाल निकालकर रामपुर में बेचते हैं। दिनांक 1906 21123 को भी सिडकुल में इन लोगों द्वारा दो गायों को काटा गया था गाड़ी में ज्यादा मास हो जाने के कारण इनके द्वारा गायों के सरवर पैर नाले में फेंक दिये थे। पटना में शामिल चारो अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं जिनका आपराधिक इतिहास भी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

|| मोहम्मद अली पुत्र अहमद अली उम्र 26 वर्ष निवासी मोहल्ला र मदन निकट तकिया शरवर शाह

याता कोतवाली जिला रामपुर आए

इमरान पुत्र अफसर अली उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खिदरपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर

वांछित फरार अभियुक्तगण

। नवाब नूर पुत्र ध्यान नूर उम्र करीब 32 वर्ष निवासी घेर खाना जिला रामपुर प्र 2. दानिश पुत्र अफसर अली उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम खिदरपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर 30प्र0)

पुलिस टॉम

SHO पंतनगर राजेन्द्र सिंह डांगी, SOG प्रभारी विजेन्द्र शाह 51 विकास चौधरी SOG, SI मनोज धौनी SOG. SI पंकज कुमार चौकी प्रभारी सिडकुल थाना पंतनगर ST संजय सिंह थाना पंतनगर हे०का फिरोज खान का पंकज पोखरियाल का प्रकाश भट्ट का जीवन भट्ट का) कृपाल सिंह, का0 नीरज भोज रवीन्द्र सिंह धौनी को) पंकज बिनवाल का राजेन्द्र कश्यप ।

error: Content is protected !!