Latest:
उत्तराखंड

Video,इस बेटे को सलाम,सावन में मां को पालकी में लेकर पहुंचा कांबड लेने। उत्तराखंड के डीपीजी ने शेयर की वीडियो। लोगों जमकर कर रहे तारीफ

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका) सतयुग में अपने अंधे माता पिता को पालकी बैठकर तीर्थ यात्रा कराने की कहानी आपने जरूर पढ़ी होगी, लेकिन आज भी ऐसे बेटे हैं जो अपने बुजुर्ग माता पिता के लिए श्रवण बन जाते हैं।

 

https://youtube.com/shorts/Dmos-btKYM0?feature=share3

हरिद्वार में मंगलवार को शुरू हुई कांबड यात्रा के पहले दिन एक भक्त अपनी बुजुर्ग मां को पालकी में बैठकर कांबड लेने पहुंचा तो चर्चा का बिषय बन गया। उत्तराखंड के डीजीपी आशोक कुमार ने एफबी पर उसकी वीडियो अपडोल की है, उन्होंने लिखा कि एक तरफ देश में बुर्जुग माता पिता को उनकी औलाद परेशान कर रही है,तो आज भी श्रवण कुमार मौजूद हैं,ऐसे बेटों को नमन। डीजीपी की पोस्ट पर लोग कलयुग में श्रवण कुमार बने युवक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

error: Content is protected !!