Latest:
उधमसिंह नगर

किच्छा में बीटीसी सरिया कंपनी के नए प्लांट में करंट से श्रमिक की मौत।सुरक्षा के उपाय न होने से गयी जान। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने ठेकेदार की बताई लापरवाही

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर( खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के किच्छा में संचालित बीटीसी सरिया निर्माता कंपनी मां शीतला वेंचर लि. के  निर्माणाधीन एथेनॉल प्लांट में मंगलवार को करंट लगने से एक श्रमिक की जान चली गई। मामले में साथी श्रमिकों ने सुरक्षा के उपाय न होने से हादसा होने के आरोप लगाया है। इधर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने मामले में ठेकेदार की लापरवाही होने की बात कही है।
मृत श्रमिक अरविंद कुमार पुत्र मदनलाल देवरिया (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला था। वह काशीपुर के एक ठेकेदार के बुलावे पर अपने साथियों के साथ निर्माणाधीन फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम करने आया था। कुछ दिनों से यह लोग यहां कार्य कर रहे थे।

आज सुबह करीब 10 बजे अरविंद ने वेल्डिंग शुरू ही की थी कि अचानक करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। अरविंद की चीख-पुकार सुनकर जैसे तैसे आस पास काम कर रहे श्रमिकों ने उसे बचाया और तत्काल अस्पताल ले गए लेकिन कई अस्पतालों में ले जाने के बाद भी उसकी जान न बच सकी।अरविंद को मृत घोषित कर दिया गया।
श्रमिकों का आरोप है कि जिस तार से वेल्डिंग कराई जा रही थी, वह कई जगह से कटी हुई थी। तार कटी होने और बारिश के कारण छत गीली होने से छत में करंट आ गया और अरविंद उसका शिकार हो गया। मृत अरविंद के साथी सुनील कुमार निषाद ने बताया कि फैक्ट्री की ओर से सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए, इसी कारण यह घटना हुई। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना की श्रमिको कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं, लेकिन बारिश में ठेकेदार की लापरवाही की बजह श्रमिक करंट की चपेट में आया है, इसमें कंपनी की कोई लापरवाही नहीं है।
error: Content is protected !!